Maharashtra NCP Political Crisis: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अब ठान लिया है कि वे उन सब बागियों को सबक सिखाएंगे जिन्होंने उनके खिलाफ बगावत की है. उन्होंने इस विषय पर बातचीत कर प्लान तैयार कर लिया है. इसकी शुरुआत वे अपने भरोसेमंद सहयोगी रहे छगन भुजबल के गढ़ नासिक से करेंगे. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इसकी घोषणा की है. 


शरद पवार बागियों को सिखायेंगे सबक
शरद पवार ने बागियों के निर्वाचन क्षेत्रों में बैठक कर उन्हें दुविधा में डालने की तैयारी कर ली है. अब शरद पवार ने बागियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. पवार ने बागी नेताओं के खिलाफ एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है. पार्टी से बहार निकलते ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. 


महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान
अजित पवार की बगावत ने महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा बिलकुल बदल कर रख दी है. शपथ लेने वालो में छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल भी शामिल थे और शपथ ग्रहण समारोह में प्रफुल्ल पटेल की भी मौजूदगी देखी गई थी. ये सभी शरद पवार के वफादार बताये जाते थे. ये सभी नेता शरद पवार का साथ छोड़कर NDA में शामिल हो चुके हैं. 


इन जिलों का दौरा करेंगे शरद पवार 
शरद पवार ने इन सभी को अब सबक सिखाने का फैसला कर लिया है. शरद पवार इन दिग्गजों के निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर बैठक करने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत शरद पवार नासिक से करेंगे जिसे एनसीपी नेता छगन भुजबल का गढ़ बताया जाता है. शरद पवार ने कहा, वे नासिक, नागपुर, सलाहपुर जैसे अन्य महत्वपूर्ण जिलों का दौरा करेंगे. जयंत पाटिल ने कहा. शरद पवार अपने दौरे की शुरुआत नासिक से करेंगे. महाराष्ट्र की जनता का समर्थन शरद पवार के साथ है. वे खुद जाकर लोगों से संवाद करेंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'BJP के साथ रहो, वरना...', अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की बगावत पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान