Sharad Pawar Meeting with Eknath Shinde: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात में पवार ने मुख्यमंत्री से मराठा और ओबीसी आरक्षण और दूध उत्पादक किसानों को मिलने वाली दूध की कीमतों के मुद्दे पर चर्चा की.


यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेता और एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार पर तीखा हमला किया है और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का ‘सरगना’ कहा है.


मीटिंग में ये नेता रहेंगे मौजूद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित नवले शामिल होंगे.


चुनाव से पहले गरमाया मराठा आरक्षण का मुद्दा
पिछले हफ्ते छगन भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात की थी, जिसमें शरद पवार ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर मध्यस्थता करने की मांग की थी. इस समय महाराष्ट्र में आरक्षण के मुद्दे को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. छगन भुजबल ने मांग की थी कि ऐसी स्थिति में राज्य के किसी वरिष्ठ नेता को मध्यस्थता करनी चाहिए. इसके बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस संबंध में अपना पक्ष भी रखा था.


इसके अलावा, लक्ष्मण हाके और नवनाथ वाघमारे के नेतृत्व में 'ओबीसी आरक्षण संरक्षण जनाक्रोश यात्रा' आज से शुरू हो रही है. यह यात्रा अंतरवाली सराती से होकर गुजरेगी, जहां मनोज जारांगे भूख हड़ताल पर बैठे हैं.


महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले MVA और NDA के नेताओं ने कमर कस ली है. बीजेपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मीडिया से जुड़ने के लिए अपनी टीमों की घोषणा की है. चुनाव संभवतः अक्टूबर में होने हैं.


ये भी पढ़ें: BJP की टेंशन बढ़ाने वाले हैं राज ठाकरे? विधानसभा चुनाव के लिए MNS ने बनाई ये रणनीति