विनेश फोगाट के डिस्क्वॉलिफिकेशन पर शरद पवार गुट के सांसद का बड़ा बयान, जताई ये आशंका
Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से पहले अयोग्य ठहरा दिया गया. इस पर सांसद अमोल कोल्हे ने साजिश का अंदेशा जताया है.
![विनेश फोगाट के डिस्क्वॉलिफिकेशन पर शरद पवार गुट के सांसद का बड़ा बयान, जताई ये आशंका Sharad Pawar MP Amol Kolhe Reaction on Vinesh Phogat Disqualified from Paris Olympics 2024 Wrestling Final विनेश फोगाट के डिस्क्वॉलिफिकेशन पर शरद पवार गुट के सांसद का बड़ा बयान, जताई ये आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/0f86a3779510c1940f50afe55583c5ad1723020025520584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश फोगाट महिला वर्ग के रेसलिंग मैच में 50 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड या सिल्वर मेडल के लिए मुकाबला करने वाली थीं, लेकिन उनका वजन 100 ग्राम ऊपर होने की वजह से वह डिस्क्वॉलिफाई हो गईं. यह उनके निजी नुकसान के साथ पूरे देश के लिए मायूस करने वाला पल है, जिस पर शरद पवार गुट के सांसद अमोल कोल्हे का बड़ा बयान आया है.
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) से सांसद अमोल कोल्हे का कहना है, "जिस तरह से विनेश फोगाट ने कल इतना अच्छा प्रदर्शन किया, आज वो सिर्फ 100 ग्राम से बाहर हो रही हैं, तो इसमें कोई बड़ी साजिश हो सकती है." साजिश की आशंका जताते हुए सांसद कोल्हे ने जांच की मांग की है.
जयंत पाटील ने पीएम मोदी से की अपील
वहीं, जयंत पाटील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में एक्शन लेने की मांग रखते हुए कहा, "पीएम मोदी जब रशिया-यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकते हैं तो उन्हें विनेश फोगाट के मामले में भी कुछ करना चाहिए. वे ओलंपिक में बात करें."
डिस्क्वॉलिफिकेशन के बाद बेहोश हो गईं विनेश फोगाट
पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित होने के कुछ समय बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को चक्कर आए और वो बेहोश हो गईं. उन्हें पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई, जिसके बाद उनके लिए IV फ्लुइड रिकमेंड किया गया.
भावुक हुए विनेश फोगाट के पिता
विनेश फोगाट के पिता महावीर सिंह फोगाट का कहना है कि अब उनके पास कुछ कुछ कहने के लिए नहीं बचा. उनका गोल्ड मेडल का सपना टूट गया और उम्मीदें खत्म हो गईं हैं.
यह भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: 'बांग्लादेश के हिंदुओं की जिम्मेदारी मोदी...', उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)