Supriya Sule on NEET 2024: नीट 2024 के परिणाम की घोषणा और UGC-NET 2024 को रद्द करने के विवादों के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) सुर्खियों में रही है. छात्र, अभिभावक और शिक्षक एजेंसी के आचरण और कार्यक्षमता के प्रति अपना कड़ा विरोध व्यक्त कर रहे हैं. नीट परीक्षा को लेकर आये दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस पूरे मामले पर अब शरद पवार गुट की नेता और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.


नीट और यूजीसी-नेट के मुद्दे पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "यह भारत सरकार की पूरी तरह से विफलता है, क्योंकि इतनी सारी तकनीक के बावजूद, मुझे समझ में नहीं आता कि हर बार प्रतियोगी परीक्षा में इतनी गड़बड़ियां क्यों होती हैं."


बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "छात्र और अभिभावक अपने जीवन के इस बड़े पड़ाव को पार करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. अगर उन्हें इस तरह से धोखा दिया जा रहा है, तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार ने हमें निराश किया है. हम इस मुद्दे को संसद में उठाने जा रहे हैं. सरकार कई मुद्दों पर बैकफुट पर है."


मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सरकार ने कहा कि गड़बड़ी की ‘छिटपुट’ घटनाओं से उन लाखों छात्रों पर असर नहीं पड़ना चाहिए जिन्होंने सही तरीके से परीक्षा पास की है. नीट पर बढ़ते विवाद के बीच यूजीसी-नेट को रद्द करने से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की बड़े पैमाने पर इम्तिहान आयोजित करने की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं.


ये भी पढ़ें: बॉम्बे HC पहुंचा वायकर की जीत का मामला, मुंबई नॉर्थ वेस्ट के निर्दलीय प्रत्याशी ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला