Maharashtra: अजित पवार ने फिर अटकलों की दी हवा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गैरमौजूद, शरद पवार को कहनी पड़ी ये बात
Sharad Pawar NCP: शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीपी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की. उनके इस फैसला का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और जमकर जश्न मनाया.
Maharashtra News: शरद पवार ने एनसीपी की अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया, अब वह एनसीपी के अध्यक्ष पद पर बने रहे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने यह घोषणा की. हालांकि पवार की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार शामिल नहीं हुए, उनकी अनुपस्थिति ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया .
अजित पवार की अनुपस्थिति पर जयंत पाटिल ने दी सफाई
शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार की अनुपस्थिति पर पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने सफाई दी है. पाटिल ने कहा कि शरद पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग करने वालों में अजित पवार भी शामिल थे. आज पार्टी ऑफिस में समिति के फैसले के बाद जब हम पवार साहब के घर गए उस समय भी अजित पवार वहां थे. पाटिल ने कहा कि शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में मुझे भी पता नहीं था, मैं भी यहां थोड़ा देरी से पहुंचा. उन्होंने कहा कि सभी को इस प्रेस कांफ्रेंस के बारे में नहीं बताया गया.
अजित पवार की अनुपस्थिति पर क्या बोले पवार
वहीं शरद पवार ने भी अजित पवार की अनुपस्थिति पर सफाई देते हुए कहा कि अन्य नेता यहां उपस्थित हैं. कमिटी के फैसले के बाद मैंने अपना निर्णय वापस लिया है. हम सभी एकजुट हैं और हमने इस मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कमिटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल थे.
पवार ने कहा कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी उपस्थित नहीं हो सकते. कुछ लोग यहां हैं जबकि कुछ नहीं हैं, लेकिन आज मेरे इस्तीफे को लेकर जो फैसला हुआ वह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर किया. इस फैसले के जरिए सभी ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं. इसलिए यह सवाल उठाना कि कौन उपस्थित है कौन नहीं यह सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: आपका उत्तराधिकारी कौन होगा? इस सबसे बड़े सवाल का शरद पवार ने दे दिया ये जवाब