Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का अपना फैसला वापस ले रहे हैं. तीन दिन पहले अपने इस्तीफे की घोषणा कर सबको चौंका देने वाले पवार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपने सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अनादर नहीं कर सकते. अपना इस्तीफा वापस लेते हुए शरद पवार ने कुछ संकेत भी दिए. उन्होंने कहा कि वो नई जिम्मेदारियां सौंपेंगे और नए नेतृत्व को तैयार करने पर ध्यान देंगे. अब नई जिम्मेदारी और नया नेतृत्व कैसा होगा, इस पर सबकी नजरें रहेंगी. महाराष्ट्र में 2024 में विधानसभा चुनाव होंगे. 2024 में ही देशभर में लोकसभा चुनाव भी होंगे. 


'आपके प्यार और विश्वास से अभिभूत हूं'
पार्टी कार्यकर्ता उनसे इस्तीफे का फैसला वापस लेने की लगातार अपील कर रहे थे. पवार ने कहा, “मैं उनकी भावनाओं का अनादर नहीं कर सकता. मेरे लिए दिखाए गए प्यार और विश्वास से मैं अभिभूत हूं. आप सभी की अपील को ध्यान में रखते हुए और पार्टी द्वारा गठित समिति के निर्णय का सम्मान करते हुए, मैं सेवानिवृत्त होने का अपना निर्णय वापस ले रहा हूं.”


नया नेतृत्व तैयार करने पर ध्यान दूंगा- शरद पवार
उन्होंने यह भी कहा कि किसी संगठन में किसी भी पद या जिम्मेदारी के लिए एक 'उत्तराधिकार योजना' होनी चाहिए. पवार ने कहा कि वह पार्टी में संगठनात्मक बदलाव, नयी जिम्मेदारियां सौंपने और नया नेतृत्व तैयार करने पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा, 'मैं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए भी पूरी ताकत से काम करूंगा और हमारी विचारधारा तथा पार्टी के लक्ष्यों को लोगों तक ले जाऊंगा.'


मंगलवार को शरद पवार ने किया था अपने इस्तीफे का ऐलान


गौरतलब है कि मंगलवार को शरद पवार ने अपनी आत्मकथा के अपडेटेड वर्जन के विमोचन के अवसर पर एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उनके इस फैसले का विरोध करते हुए पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. वहीं शुक्रवार को एनसीपी की समिति ने शरद पवार के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया और उनके अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए प्रस्ताव पास किया.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: आपका उत्तराधिकारी कौन होगा? इस सबसे बड़े सवाल का शरद पवार ने दे दिया ये जवाब