(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अब उन्हें अजित पवार की जरूरत नहीं...', शिंदे गुट के मंत्री के उल्टी वाले बयान पर बोली शरद पवार की पार्टी
Maharashtra News: स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के उल्टी वाले बयान पर शरद पवार की पार्टी ने कहा कि ये अजित पवार का अपमान है. ये अजित पवार के लिए जागने का समय है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के बयान से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है. तानाजी सावंत ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में जब वे अजित पवार के बगल में बैठते हैं तो उन्हें उल्टी आती है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर शरद पवार पार्टी का भी बयान सामने आया है.
शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा, "शिंदे सेना के नेता तानाजी सावंत का यह कहना कि कैबिनेट मीटिंग में अजित पवार के बगल में बैठने पर उन्हें उल्टी जैसा महसूस होता है, यह एक अलग तरह का अपमान है. इससे पता चलता है कि महायुति को अब उनकी (अजित पवार की) जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि बीजेपी धीरे-धीरे अजित पवार को महायुति से बाहर कर दे. अजित पवार के लिए जागने का समय आ गया है."
VIDEO | "Shinde Sena leader Tanaji Sawant saying that he feels like vomiting when he sits next to Ajit Pawar in a cabinet meeting is a different level of insult. This shows that Mahayuti does not need him (Ajit Pawar) anymore. I think that the time has come where the BJP will… pic.twitter.com/1lXkmxcV4b
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2024
तानाजी सावंत ने क्या कहा?
बता दें कि एकनाथ शिंदे सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का कहना है कि वह एनसीपी के नेता अजित पवार के साथ कैबिनेट में बैठते हैं, लेकिन बाहर आते ही उल्टी हो जाती है. सावंत ने आगे कहा कि 'मेरे जीवन में कभी भी मेरी एनसीपी के साथ नहीं बनी. हम एक-दूसरे के पास बैठते थे, लेकिन जब भी बाहर आता था तो उल्टी हो जाती थी. मैं एक पक्का शिवसैनिक हूं. एनसीपी के साथ पूरे जीवन मेरी नहीं बनी.
ये भी पढ़ें