Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के बयान से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है. तानाजी सावंत ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में जब वे अजित पवार के बगल में बैठते हैं तो उन्हें उल्टी आती है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर शरद पवार पार्टी का भी बयान सामने आया है.
शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने कहा, "शिंदे सेना के नेता तानाजी सावंत का यह कहना कि कैबिनेट मीटिंग में अजित पवार के बगल में बैठने पर उन्हें उल्टी जैसा महसूस होता है, यह एक अलग तरह का अपमान है. इससे पता चलता है कि महायुति को अब उनकी (अजित पवार की) जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि बीजेपी धीरे-धीरे अजित पवार को महायुति से बाहर कर दे. अजित पवार के लिए जागने का समय आ गया है."
तानाजी सावंत ने क्या कहा?
बता दें कि एकनाथ शिंदे सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का कहना है कि वह एनसीपी के नेता अजित पवार के साथ कैबिनेट में बैठते हैं, लेकिन बाहर आते ही उल्टी हो जाती है. सावंत ने आगे कहा कि 'मेरे जीवन में कभी भी मेरी एनसीपी के साथ नहीं बनी. हम एक-दूसरे के पास बैठते थे, लेकिन जब भी बाहर आता था तो उल्टी हो जाती थी. मैं एक पक्का शिवसैनिक हूं. एनसीपी के साथ पूरे जीवन मेरी नहीं बनी.
ये भी पढ़ें