MH Lok Sabha Election: सुप्रिया सुले ने बारामती सीट से दाखिल किया नामांकन, भाभी से मुकाबले पर कहा- 'विश्वास है कि...'
Supriya Sule File Nomination: शरद पवार की बेटी और बारामती सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस सीट से अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाया है.
Supriya Sule VS Sunetra Pawar: शरद गुट की मौजूदा सांसद और बारामती सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को NCP ने बारामती से NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतारा है.
ननद VS भाभी के मुकाबले पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
एनसीपी-एससीपी की बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा, "मेरा काम, मेरी योग्यता देखने के बाद मुझे पूरा भरोसा है कि जनता मेरे साथ जरूर खड़ी होगी. इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है. इसलिए मुझे लगता है कि प्रशासन को आज इस सूखे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है."
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP sitting MP and candidate from Baramati, Supriya Sule to file her nomination papers today.
— ANI (@ANI) April 18, 2024
She says, "After seeing my work, my merit, I am confident that the public will definitely stand with me...The biggest problem in this constituency is water.… pic.twitter.com/smFit3rj5f
पवार परिवार का गढ़ है बारामती लोकसभा सीट
पिछले 27 साल से इस सीट पर पवार परिवार का कब्जा है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार बारामती से पांच बार सांसद रहे. उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी तीन बार और उनके भतीजे अजित पवार एक बार संसद सदस्य रह चुके हैं.
बारामती सीट पर कब मतदान?
महाराष्ट्र में बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान चौथे चरण में होगा. यहां से 13 मई को वोट डाले जाएंगे.
अगर लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो सुप्रिया सुले (एनसीपी) ने 686,714 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में कंचन राहुल कुल बीजेपी से उम्मीदवार थे जिन्हें 530,940 वोट मिले थे और वो दूसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी के उम्मीदवार पडलकर नवनाथ (VBA) 44,134 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
बारामती लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई पवार परिवार के बीच ही है. इस सीट से शारद गुट और अजित गुट में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. बारामती महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित है. इसमें छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं: इंदापुर, बारामती, पुरंदर, भोर, खडकवासला और दौंड.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: मान गए एकनाथ शिंदे! इस सीट पर नारायण राणे लड़ेंगे लोकसभा चुनाव