'मेरी भाभी को मेरे खिलाफ खड़ा करना...', बारामती सीट पर घमसान के बीच सुप्रिया सुले का BJP पर हमला
Baramati Seat: बारामती सीट से NCP की तरफ से सुनेत्रा पवार मैदान में हैं, वहीं दूसरी तरफ इस सीट से सुप्रिया सुले उम्मीदवार हैं. लोकसभा चुनाव में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Supriya Sule on Sunetra Pawar: महाराष्ट्र की बारामती सीट पर घमासान जारी है. इस सीट से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले हैं और शरद पवार ने उन्हें दोबारा से टिकट देकर यहां से उम्मीदवार बनाया है. अजित पवार ने भी एक कदम आगे बढ़कर इस सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से एनसीपी की तरफ से उम्मीदवार बनाये जाने पर सांसद सुप्रिया सुले का बयान सामने आया है.
एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता सुप्रिया सुले का कहना है, "मुझे बारामती से चुनाव लड़ने के लिए चुनने के लिए मैं इंडिया ब्लॉक की आभारी हूं." एनसीपी द्वारा अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उनके खिलाफ मैदान में उतारने पर सुले ने कहा, "यह मेरी भाभी को मेरे खिलाफ खड़ा करना भाजपा की साजिश है क्योंकि उनके पास पवार साहब को खत्म करने के लिए कोई अन्य उम्मीदवार नहीं है."
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "I am thankful to the INDIA bloc for choosing me to contest from Baramati," says NCP (Sharad Pawar faction) leader Supriya Sule (@supriya_sule).
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2024
On NCP fielding Ajit Pawar's wife Sunetra Pawar against her, Sule said: "It is a conspiracy of BJP… pic.twitter.com/8agNd3xXkP
सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "वो मेरे बड़े भाई की पत्नी है. मेरी भाभी हैं. बड़ी भाभी मां के समान होती है. ये राजनीति ये षड्यंत्र पवार फैमिली और महाराष्ट्र के खिलाफ है. क्योंकि ये बीजेपी पवार साहब को खत्म करना चाहती है. ये मैं नहीं कह रही हूं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बारामती में आकर कहा था. ये विकास के लिए नहीं हैं... ये लड़ाई सिर्फ पवार साहब को खत्म करने के लिए है. ये दुख की बात है कि बीजेपी इतनी गंदी राजनीति महाराष्ट्र और हमारे घर में कर रही है, लेकिन जो हुआ वो हुआ... मेरे मन में हमेशा मेरी भाभी मां की जगह ही रहेगी."
ये भी पढ़ें: INDIA Bloc Rally: 'लोकतंत्र बचाओ रैली' में शरद पवार का बड़ा बयान, 'जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को...'