Supriya Sule on Sunetra Pawar: महाराष्ट्र की बारामती सीट पर घमासान जारी है. इस सीट से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले हैं और शरद पवार ने उन्हें दोबारा से टिकट देकर यहां से उम्मीदवार बनाया है. अजित पवार ने भी एक कदम आगे बढ़कर इस सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से एनसीपी की तरफ से उम्मीदवार बनाये जाने पर सांसद सुप्रिया सुले का बयान सामने आया है.
एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता सुप्रिया सुले का कहना है, "मुझे बारामती से चुनाव लड़ने के लिए चुनने के लिए मैं इंडिया ब्लॉक की आभारी हूं." एनसीपी द्वारा अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उनके खिलाफ मैदान में उतारने पर सुले ने कहा, "यह मेरी भाभी को मेरे खिलाफ खड़ा करना भाजपा की साजिश है क्योंकि उनके पास पवार साहब को खत्म करने के लिए कोई अन्य उम्मीदवार नहीं है."
सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "वो मेरे बड़े भाई की पत्नी है. मेरी भाभी हैं. बड़ी भाभी मां के समान होती है. ये राजनीति ये षड्यंत्र पवार फैमिली और महाराष्ट्र के खिलाफ है. क्योंकि ये बीजेपी पवार साहब को खत्म करना चाहती है. ये मैं नहीं कह रही हूं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बारामती में आकर कहा था. ये विकास के लिए नहीं हैं... ये लड़ाई सिर्फ पवार साहब को खत्म करने के लिए है. ये दुख की बात है कि बीजेपी इतनी गंदी राजनीति महाराष्ट्र और हमारे घर में कर रही है, लेकिन जो हुआ वो हुआ... मेरे मन में हमेशा मेरी भाभी मां की जगह ही रहेगी."
ये भी पढ़ें: INDIA Bloc Rally: 'लोकतंत्र बचाओ रैली' में शरद पवार का बड़ा बयान, 'जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को...'