NCP Congress Merger News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या शरद पवार गुट की एनसीपी का कांग्रेस में विलय होगा? इस बीच पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह गलत खबर है.


इसके साथ ही पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि एनसीपी विलय की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. हम अलग चुनाव चिह्न के साथ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हम महाविकास अघाड़ी (MVA) में एनसीपी के तौर पर लड़ेंगे.


वहीं सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि एनसीपी शरद पवार गुट के कांग्रेस पार्टी में विलय को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.


बता दें कि शरद पवार ने कांग्रेस से निष्कासन के बाद 1999 में पूर्व लोकसभा स्पीकर दिवंगत पी. संगमा और तारिक अनवर के साथ NCP का गठन किया था. 


शरद पवार की बैठक
शरद पवार की उपस्थिति में बुधवार (14 फरवरी) को पुणे स्थित उनके आवास पर विधायकों और सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य के मौजूदा हालात और राज्यसभा चुनाव पर चर्चा हुई. 


बता दें कि पिछले दिनों शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा था, जब चुनाव आयोग ने 6 फरवरी को उनके भतीजे अजित पवार गुट को असली एनसीपी करार दिया था. आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को NCP का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित कर दिया था.


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने पिछले साल जुलाई में NCP के कई विधायकों के साथ बगावत कर दी थी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे.


सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शरद पवार
चुनाव आयोग के फैसले को शरद पवार ने 13 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. इससे पहले अजित पवार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर कहा था कि शरद पवार अगर याचिका दाखिल करते हैं तो उनका भी पक्ष सुना जाए.


शरद पवार के सामने अब संगठन को एकजुट रखने और लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की चुनौती है. इस समय शरद पवार कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना के साथ गठबंधन में हैं. तीनों दलों के बीच महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं.


Rajya Sabha Election 2024: महाराष्ट्र से कांग्रेस ने घोषित किया राज्यसभा उम्मीदवार, किसे दिया टिकट?