महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद शरद पवार गुुट का बड़ा फैसला, जितेंद्र आव्हाड को NCP-SP में मिली ये जिम्मेदारी
Maharashtra News: शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटील ने जानकारी दी कि रविवार (1 दिसंबर) को एनसीपी (SP) विधि मंडल की बैठक हुई. इसमें पार्टी के जीते हुए 10 में से 9 सदस्य मौजूद थे.
Sharad Pawar NCP SP: मुंबई में रविवार (01 दिसंबर) को शरद पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल की उपस्थिति में एनसीपी (एसपी) की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से पार्टी ने शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड को विधि मंडल का नेता चुना. एनसीपी (एसपी) के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि आज शरद पवार और सुप्रिया सुले की मौजूदगी में ये फैसला लिया गया.
जयंत पाटिल के मुताबिक इस विधि मंडल की बैठक में एनसीपी के जीते हुए 10 में से 9 सदस्य मौजूद थे. उन्होंने कहा, ''आज विधि मंडल की बैठक हुई, विधान सभा मंडल के नेता के तौर पर जितेंद्र आव्हाड को चुना गया. हमारे एक विधायक संदीप क्षीरसागर उपस्थित नहीं थे क्योंकि उनके क्षेत्र में एक कार्यक्रम था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है. इसी के साथ रोहित पाटिल को चीफ व्हिप नियुक्त किया गया और उत्तम जानकर को व्हिप पद दिया गया है.
जनसंख्या को लेकर क्या बोले जयंत पाटिल?
शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनसंख्या वृद्धि को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ''अगर पॉपुलेशन का रेट ऐसे ही बढ़ता है तो डिजास्टर निर्माण हो सकता है. महाराष्ट्र की सरकार बनती है तो उनको निर्णय लेना पड़ेगा क्योंकि बीएमसी चुनाव में जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं, वो चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.''
'बटेंगे तो कटेंगे' नारे को लेकर जयंत पाटिल का तंज
उन्होंने आगे कहा, ''हम चाहते है जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं, उनको भी चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाए. मुझे लगता है अजित पवार ये कानून बदलेंगे.'' उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ''ये 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा से देश को अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं. इसकी जगह 'पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे' नारा होना चाहिए.
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति को भारी बहुमत मिलने के बाद भी अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हुआ है. मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह आयोजित होना है. विधानसभा चुनाव में महायुति में शामिल तीनों पार्टियों को 230 सीटों पर जीत मिली, जबकि महाविकास अघाड़ी को महज 46 सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हार के बाद सामने आई कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई, नाना पटोले के भेजे नोटिस का मिला ऐसा जवाब