Praful Patel Parliament membership: शरद पवार गुट अजित पवार ग्रुप के खिलाफ आक्रामक हो गया है. खबर है कि शरद पवार का गुट सांसद प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ आक्रामक हो गया है. अजित पवार के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर एनसीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की है. इस बीच, शरद पवार गुट के प्रतिनिधिमंडल में सुप्रिया सुले, शरद पवार गुट की राज्यसभा सांसद वंदना चव्हाण शामिल हैं.


जगदीप धनखड़ से मिले शरद गुट के NCP नेता
बताया जा रहा है कि शरद पवार गुट के प्रतिनिधिमंडल ने सीधे राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर प्रफुल्ल पटेल की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि शरद पवार के गुट के प्रतिनिधिमंडल ने 4 महीने पहले पार्टी से मुलाकात कर दसवीं अनुसूची के मुताबिक पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे पहले वंदना चव्हाण ने भी पत्र के जरिए राज्यसभा स्पीकर जयदीप धनकड़ को याद दिलाया था. 


कार्रवाई के लिए लिखा था पत्र
वंदना चव्हाण द्वारा दिए गए पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनकड़ से मुलाकात की. जानकारी मिल रही है कि हमने चार महीने पहले जो पत्र दिया था, उस पर धनकड़ से चर्चा हुई है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 


अजित पवार गुट के सांसद प्रफुल्ल पटेल की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने के लिए शरद पवार गुट के नेताओं ने सीधे राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनकड़ से मुलाकात की है. 4 महीने पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 10वीं अनुसूची के तहत कार्रवाई की मांग की गई थी. इससे पहले वंदना चव्हाण ने भी पत्र के जरिए राज्यसभा स्पीकर जयदीप धनकड़ को याद दिलाया था.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कार्रवाई पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- 'ब्रिटिश काल में भी ऐसा...'