Sharad Pawar Manifesto: लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार गुट ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को लेकर की ये बड़ी घोषणा
NCP Sharad Pawar Manifesto: शरद पवार की एनसीपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की गई है.
NCP Sharad Pawar Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव के लिए एनसीपी शरद गुट ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में महिला सुरक्षा के लिए काम करने का वादा किया गया है. साथ में घोषणापत्र में एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम करने का भी वादा किया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)-शरद चंद्र पवार (एससीपी) ने अपने घोषणापत्र का नाम "शपथ पत्र" रखा है.
क्या बोले जयंत पाटिल?
एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, "हम आज अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं, घोषणापत्र में जो मुद्दे शामिल हैं, हमारे नेता इन मुद्दों को संसद में उठाएंगे. हमारा घोषणापत्र 'शपथ पत्र' है. महंगाई बढ़ रही है, किसान परेशान हैं और बेरोजगारी चरम पर है."
#WATCH | Pune, Maharashtra: NCP-SCP chief Sharad Pawar releases party's manifesto, for Lok Sabha elections. https://t.co/AkUtVjm5qK pic.twitter.com/endlJcTRzt
— ANI (@ANI) April 25, 2024
इसके आगे जयंत पाटिल ने कहा, "पिछले दस वर्षों में एजेंसियों का दुरुपयोग और निजीकरण जैसे मुद्दे बढ़ रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर हम अपना रुख पहले ही जाहिर कर चुके हैं. हम एलपीजी गैस की कीमत, पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करेंगे. अगर हम सत्ता में आए तो सरकारी नौकरियों में खाली जगहों को भरेंगे. हम महिला आरक्षण पर भी काम करेंगे. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून लाया जाएगा."
अमित शाह के इस बयान पर कि ''शरद पवार को कृषि मंत्री रहते हुए किसानों की आत्महत्या के लिए माफी मांगनी चाहिए'' पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है, ''पिछले दस वर्षों में किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं। अमित शाह को पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले दस सालों में आत्महत्याएं रोकने के लिए क्या किया है.'' यहां बता दें, कल अजित पवार गुट ने भी अपनी पार्टी एनसीपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Manoj Jarange Health: मनोज जरांगे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा रद्द