Maharashtra Politics: शरद पवार गुट के एनसीपी विधायक का बीजेपी पर हमला, कहा- 'ट्रोल गैंग कल से अचानक...'
Rohit Pawar Statement: शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी का ट्रोल गैंग मुझे ट्रोल करने की कोशिश कर रहा है.'
Maharashtra Politics: शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी का ट्रोल गैंग कल से अचानक मेरे खिलाफ सक्रिय हो गया है और मुझे ट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. इस ट्रोल गैंग का विषय क्या है, रोहित पवार राज्य के युवाओं को भड़का रहे हैं. एक महीने पहले का एक फोन क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें मैं कह रहा हूं, “परीक्षा शुल्क के मुद्दे पर सरकार सुन नहीं रही है इसलिए हमें इस मुद्दे को कुछ समय के लिए जलाए रखना होगा और यह सरकार तब तक नहीं सुधरेगी जब तक कुछ लोगों को विरोध करने के लिए नहीं कहा जाएगा.”
क्या बोले रोहित पवार?
रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर कहा, 'सरकार परीक्षा फीस के जरिए आम छात्रों को लूटती थी, पेपर फटने पर नजरअंदाज करती थी, ठेकेदारी को बढ़ावा देती थी, युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करती थी. आगे उन्होंने कहा, 'छात्रों द्वारा समय-समय पर सरकार से गुहार लगाने के बाद भी सरकार सोने का नाटक कर रही है, अगर छात्रों की आवाज इस सरकार तक नहीं पहुंची तो हमें इस सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा.'
रोहित पवार का बीजेपी पर निशाना
बीजेपी के नेता लगातार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की आलोचना कर रहे हैं. वहीं, एनसीपी से अलग हुए गुट यानी अजित पवार गुट के नेता भी खुलेआम शरद पवार पर निशाना साध रहे हैं. शरद पवार पर तरह-तरह के राजनीतिक आरोप लगाए जा रहे हैं. विधायक रोहित पवार ने कुछ समय पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शरद पवार की आलोचना करने वाले बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा था. साथ ही रोहित पवार ने बयान दिया है कि शरद पवार के परिवार और एनसीपी के विभाजन के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.