(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: शरद पवार गुट के सांसद अमोल कोल्हे ने अजित पवार से की मुलाकात, गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, सामने आई यह वजह
Amol Kolhe Ajit Pawar Meeting: महाराष्ट्र में जब महा विकास अघाड़ी की सरकार थी, तब अजित पवार ने कुछ प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में अमोल कोल्हे उनसे मिलने आए थे.
Amol Kolhe Meets Ajit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार (Sharad Pawar) गुट के नेता एवं लोकसभा सदस्य अमोल कोल्हे (Amol Kolhe) ने गुरुवार को यहां राज्य सरकार के मुख्यालय 'मंत्रालय' में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और प्रतिद्वंद्वी राकांपा समूह के नेता अजित पवार से मुलाकात की. अमोल कोल्हे और अजित पवार की इस मुलाकात से अटकलों का दौर शुरू हो गया है. अमोल कोल्हे ने कहा कि उन्होंने मुलाकात के दौरान पुणे जिले में अपने लोकसभा क्षेत्र शिरूर में दो प्रमुख निवेश परियोजनाओं पर चर्चा की.
अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे ने कहा, 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र में दो प्रमुख परियोजनाएं हैं, पुणे-नासिक रेलवे लाइन और इंद्रायणी मेडिसिटी जहां एक ही छत के नीचे 27 प्रकार के अस्पताल स्थापित किए जाएंगे. साल 2022 तक जब राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार थी, तब अजित पवार ने इन परियोजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.'
अमोल कोल्हे ने नहीं दी कोई टिप्पणी
हालांकि, उन्होंने राकांपा पर नियंत्रण के लिए अजित पवार और उनके चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाले गुटों के बीच चल रही खींचतान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. राकांपा पर नियंत्रण का मामला निर्वाचन आयोग के समक्ष लंबित है. कोल्हे ने कहा, 'मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं इस प्रक्रिया में कहीं भी शामिल नहीं हूं.'
महाराष्ट्र के शिरुर से सांसद अमोल कोल्हे ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय मंत्रालय में अजित पवार से मुलाकात की जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि, दोनों गुटों के बीच बोने वाली खींचतान पर सांसद ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. संवाददाताओं से उन्होंने साफ कह दिया कि इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. वह इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हैं.
मालूम हो, इसी साल अजित पवार ने राकांपा में बगावत के बाद शिवसेना-बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार जॉइन की. अजित पवार के साथ उनके आठ और विधायक सरकार में शामिल हो गए. इसके बाद चाचा-भतीजे में एनसीपी के लोगो को लेकर लड़ाई छिड़ गई.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अजित पवार से मिले शरद पवार गुट के सांसद, चर्चाओं का बाजार फिर गरमाया, जानें- क्या हुई बातचीत?