'लगता है अजित पवार की बैठक जयपुर में...', गुलाबी जैकेट को लेकर शरद पवार की पार्टी के सांसद का तंज
Maharashtra News: पिछले कुछ दिनों से अजित पवार की गुलाबी जैकेट सुर्खियों में है. वहीं अब शरद पवार की पार्टी के सांसद अमोल कोल्ह ने उनकी जैकेट को लेकर तंज कसा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले कुछ दिनों से कई मुद्दों पर चर्चा में हैं. विधान परिषद चुनाव में जीत के बाद अजित पवार ने पहली बार गुलाबी जैकेट पहनी. इसके बाद से अजित पवार हर दिन गुलाबी जैकेट पहन रहे हैं, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. वहीं अब अजित पवार गुलाबी जैकेट पर शरद पवार की पार्टी नेशनलिस्ट पार्टी (एनसीपी शरद पवार) के सांसद अमोल कोल्हे ने तंज कसा है.
दरअसल, अमोल कोल्हे पिंपरी-चिंचवड़ में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की विजय रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लग रहा है अजित पवार की बैठक पिंपरी-चिंचवड़ में नहीं बल्कि जयपुर में होगी. इसके अलावा कोल्हे ने अजित पवार की मिमिक्री भी की जिसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे.
अमोल कोल्हे ने आगे कहा, कल यहां किसी की मीटिंग है, लेकिन मैं समझ गया कि मीटिंग जयपुर में है. क्योंकि किसी को गुलाबी रंग पसंद आया है तो अब कोई कौन सा रंग पसंद करेगा, ये उनका फैसला है.
इसके अलावा अमोल कोल्हे ने कहा, 1500 रुपये में कीमती वोट मत बेचें. अब दादा एक योजना लेकर आए हैं. युवाओं को स्टे पेंशन दी जाएगी, लेकिन यह योजना केवल छह महीने के लिए लागू है तो आगे क्या? इसलिए युवाओं को वेतन रुकने के बजाय स्थाई नौकरी के बारे में सोचना चाहिए.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज अहमदनगर के दौरे पर रहे.. माझी लड़की बहिन योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा और महिलाओं के साथ बातचीत के लिए पारनेर, श्रीगोंडा, अहमदनगर और कर्जत में अजीत पवार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. आज भी अजित पवार ने गुलाबी रंग की जैकेट पहनी हुई है और उनकी जैकेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
ये भी पढ़ें
नेमप्लेट विवाद पर SC के फैसले पर उद्धव गुट की प्रतिक्रिया, 'BJP को...'