लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार ने जारी की स्टार प्रचारकों लिस्ट, सूची में 40 बड़े नेताओं के नाम
NCP-SCP Star Campaigners List: शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 40 नामों को जगह दी गई है.
![लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार ने जारी की स्टार प्रचारकों लिस्ट, सूची में 40 बड़े नेताओं के नाम Sharad Pawar NCP SCP issues star campaigners List for Lok Sabha elections Supriya Sule Jayant Patil name लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार ने जारी की स्टार प्रचारकों लिस्ट, सूची में 40 बड़े नेताओं के नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/a9763c9a474dae7cd4b85cae37aa73c61712043964952359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Pawar Star Campaigners List: शरद पवार की पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. आज शरद पवार ने 2024 के चुनाव के लिए एक स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.
शरद पवार की पार्टी NCP-SCP ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. प्रचारकों में पार्टी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, जीतेंद्र अव्हाड, रोहित पवार शामिल हैं.
NCP-SCP issues a list of 40 star campaigners of the party for the upcoming Lok Sabha elections.
— ANI (@ANI) April 2, 2024
Party chief Shard Pawar, Supriya Sule, Jayant Patil, Anil Deshmukh, Jitendra Awhad, Rohit Pawar among the campaigners. pic.twitter.com/RSkRhT085e
लिस्ट में इन बड़े नेताओं को मिली जगह
1 - शरद पवार
2- सुप्रिया सुले
3 - पी.सी.चाको
4- जयंत पाटिल
5 - फौजिया खान
6 - अमोल कोल्हे
7- अनिल देशमुख
8- एकनाथ खडसे
9- जितेंद्र अव्हाड
10- वंदना चौहान
11- धीरज शर्मा
12- सिराज मेहंदी
13- शब्बीर विद्रोही
14- सोनिया दूहन
15 - राजेश टोपे
16- यशवंत गोसावी
17 - बालासाहेब पाटिल
18- रोहित पवार
19 - पार्थ पोल्के
20 - जयदेव गायकवाड़
21- अशोक पवार
22- शशिकांत शिंदे
23 - अरुण लाड
24 - प्राजक्त तनपुरे
25- सुनील भुसारा
26- नसीम सिद्दीकी
27- विकास लावंडे
28 - रोहित आर. पाटिल
29- राजू अवले
30 - रोहिणी खडसे
31- महबूब शेख
32- प्रकाश गजभिये
33 - रवि वरपे
34 - पंडित कांबले
35- नरेन्द्र वर्मा
36 - राज राजापुरकर
37 - संजय कालबंदे
38- जावेद हबीब
39 - कुमारी सक्षना सालगर
40 - कुमारी पूजा मोरे
शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कुछ दिन पहले ही जारी की है. इस लिस्ट में शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को बारामती से टिकट दिया है. इसके अलावा वर्धा से अमर काले, डिंडौरी से भास्करराव भागरे, शिरूर से डॉ. अमोल कोल्हे, अहमदनगर से नीलेश लंके को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai Fire News: नवी मुंबई के पावने में सड़क पर धधकती आग, फायर ब्रिगेड ने ऐसे बुझाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)