सूरत से BJP उम्मीदवार की निर्विरोध जीत पर भड़का शरद गुट, क्लाईड क्रास्टो बोले- 'चुनाव आयोग को...'
Surat Seat: लोकसभा चुनाव में गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन को रद्द कर दिया गया है. इसपर अब शरद गुट की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Sharad Pawar Faction on Surat Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मुकेश दलाल ने सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध जीती. यह मौजूदा चुनावों में बीजेपी की पहली जीत है. इसपर अब शरद गुट की तरफ प्रतिक्रिया सामने आई है. शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
शरद गुट के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो क्या बोले?
गुजरात के सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध जीतने पर एनसीपी (एसपी) के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने क्या कहा, "सूरत में जो हुआ वह हमारे लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया का पूरी तरह से मजाक है. वहां चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन को अवैध घोषित कर दिया क्योंकि गवाहों के हस्ताक्षर अमान्य थे."
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here's what NCP (SP) spokesperson Clyde Crasto (@Clyde_Crasto) said on BJP candidate from Gujarat’s Surat, Mukesh Dalal, winning unopposed.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2024
"What has happened in Surat is an absolute mockery of the election process in our democracy. The EC… pic.twitter.com/tyf8dVxdbW
क्लाईड क्रास्टो ने आगे कहा, "तथ्य यह है कि इसकी स्पष्ट रूप से जांच की जानी है और उसके बाद अन्य सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया और उन्हें (मुकेश दलाल) को निर्विरोध घोषित कर दिया गया. यह कुछ ऐसा है जिस पर चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और देखना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है."
बीजेपी कैसे जीत गई सूरत सीट?
यह घटनाक्रम तब हुआ जब कांग्रेस के उम्मीदवार के नामांकन को रद्द कर दिया गया और और आठ अन्य उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. नतीजतन, मुकेश दलाल इस सीट से एकमात्र उम्मीदवार थे. कांग्रेस पार्टी को तब करारा झटका लगा जब सूरत लोकसभा सीट से नीलेश कुंभानी की उम्मीदवारी तकनीकी आधार पर खारिज कर दी गई. इसलिए मुकेश दलाल को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया. यहां बता दें, इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार की जीत के बाद विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. इस मामले में उद्धव गुट ने कई सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें: सूरत में जिस कांग्रेस उम्मीदवार का खारिज हुआ नामांकन अब BJP में होंगे शामिल? मामले में दिलचस्प मोड़