Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र में सीएम के नाम की घोषणा न होने पर विपक्षी महायुति को अलग-अलग प्रकार से घेरने का प्रयास कर रहा है. शरद पवार गुट का यह दावा है कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को चुनाव में यूज किया और अब अपना सीएम बनाने जा रही है. एनसीपी-एसपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि 'चुनाव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व की बात हो रही थी और अब उनका नेतृत्व कहां गया.'


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, ''महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा यह बड़ा प्रश्नचिह्न बनता जा रहा है. चुनाव के दौरान जब भी हमने कहा तो बीजेपी ने कहा कि महायुति यह चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ रही है. और जब उन्होंने भी प्रदर्शन किया. जब उनको सीएम बनाने का समय आया तो बीजेपी कह कर रही है कि यहां बिहार मॉडल नहीं है. बहुत सारीं बातें कर रही हैं.''


क्रैस्टो ने कहा, ''इसका मतलब है कि उन्होंने एकनाथ शिंदे का इस्तेमाल किया. कहीं ना कहीं एकनाथ शिंदे के साथ अन्याय हो रहा है. चुनाव के दौरान महाविकास अघाडी और महायुति एक दूसरे से सीएम पर सवाल करती थी कि आप बताइए कि आपका सीएम कौन होगा. महायुति कहती थी कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं तो अब उस नेतृत्व का क्या हुआ. आप यह कहना चाह रहे हैं कि वह सीएम बनने के काबिल नहीं हैं.''






जल्द सीएम की घोषणा करे महायुति- क्लाइड क्रैस्टो


एनसीपी-एसपी नेता ने कहा कि ''बीजेपी यह कहने की कोशिश कर रही है कि जो हमने किया वह हो गया. हमने उन्हें इस्तेमाल किया और हम अपना सीएम बनाएंगे. जो भी नतीजा है, उनको बहुमत मिला, उनको सम्मान करना चाहिए. सीएम की घोषणा करें जो महाराष्ट्र को समृद्धि की तरफ ले जाए.'' उधर, शिवसेना-यूबीटी का कहना है कि जब बीजेपी बहुमत से थोड़ी सीट कम है तो उसे अपना सीएम घोषित करने से कौन रोक रहा है. 


ये भी पढ़ें- मौलाना सज्जाद नोमानी पर फिर भड़के BJP नेता, कहा- अब माफी का कोई फायदा नहीं