Maharashtra News: मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है. शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत के बीएमसी चुनाव के अकेले लड़ने के संकेत पर अब एमवीए का हिस्सा शरद पवार गुट की प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील का कहना है कि अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं उनसे सवाल करूंगा.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एनसीपी शरद गुट के नेता जयंत पाटील ने कहा, "मैं उनसे पूछूंगा कि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया. मुझे बताया गया है कि उन्होंने कहा कि वे (शिवसेना - यूबीटी) अकेले चुनाव लड़ सकते हैं, न कि वे अकेले चुनाव लड़ेंगे."
महाराष्ट्र के मंत्री पद के बंटवारे पर उन्होंने कहा, "...शायद यह जल्द ही हो जाएगा. (महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस) ने विभागों के बारे में जवाब नहीं दिया क्योंकि कोई प्रश्नकाल या ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नहीं था; सत्र में केवल चर्चा हुई."
बीएमसी चुनाव पर संजय राउत ने क्या कहा था?
बता दें कि बीएमसी चुनाव को लेकर संजय राउत ने कहा था, "हमारी पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय निकाय चुनावों में संगठन के अपने दम पर लड़ने की बात कर रहे हैं. क्योंकि लोकसभा या विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार दावेदार ज्यादा हैं. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और दूसरे नेताओं के बीच बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने पर चर्चा चल रही है." हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें
क्या BMC चुनाव अकेले लड़ेगी उद्धव ठाकरे की पार्टी? संजय राउत के बयान से मची खलबली