Maharashtra Politics: पार्टी के मुस्लिम नेताओं के साथ मंथन करेंगे शरद पवार, इन मुद्दों पर होगी बात
Sharad Pawar News: एनसीपी (SP) की बैठक की अध्यक्षता जयंत पाटिल और पार्टी की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले करेंगे. इस बैठक में वक्फ बोर्ड की जमीन समेत कई अहम मसलों पर चर्चा होगी.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने अपनी पार्टी के मुस्लिम नेताओं के साथ एक बैठक बुलाई है. यह बैठक 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे एनसीपी बेलार्ड पेयर में होगी. यहां शरद पवार का संबोधन 4 बजे होगा. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में वक्फ बोर्ड की जमीन का मुद्दा, आरक्षण समेत कई और मसलों को लेकर बातचीत होगी.
एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नसीम सिद्दीकी की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा, ''हमारे सुप्रीमो शरद पवार साहब के सम्मानित नेतृत्व में हमारे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष सिराज मेहदी साहब और राष्ट्रीय प्रवक्ता नसीम सिद्दीकी द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया है.''
नसीम सिद्दीकी ने आगे कहा, ''हमारे समुदाय और पार्टी को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण होगी. बैठक की अध्यक्षता जयंत पाटिल साहब और सुप्रिया सुले ताई करेंगे, दोनों के पास अमूल्य अनुभव और विचार हैं.''
एनसीपी (एसपी) नेता बैठक की तारीख और वक्त को लेकर भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि ये बैठक 28 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे मुंबई के पार्टी कार्यालय में निर्धारित है, जहां महत्वपूर्ण चर्चा और निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा, ''हम सभी सदस्यों से इस महत्वपूर्ण वार्ता में भाग लेने और योगदान देने का आग्रह करते हैं.''
बता दें कि देशभर में अभी वक्फ बोर्ड की जमीन का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की गुरुवार को पहली बैठक में कई विपक्षी सदस्यों ने दावा किया था कि विधेयक के प्रावधान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता और समानता के कानूनों का उल्लंघन करते हैं.
महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है. महाविकास अघाड़ी के घटक दल के रूप में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) भी अपना जनाधार बढ़ाने की जुगत में लगी है. पार्टी के सभी सीनियर नेता लगातार चुनाव को लेकर अभियान में जुटे हैं. हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:
अजित पवार और BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में शरद पवार, NCP-SP में शामिल हो सकते हैं ये 9 नेता