Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद महाराष्ट्र में भी जीत-हार का आकलन किया जा रहा है. राज्य में इस बार महाविकास अघाड़ी (MVA) ने बीजेपी की अगुवाई वीले महायुति को झटका देते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. अनुभवी राजनेता शरद पवार जमीनी स्तर पर एनसीपी (SP) कार्यकर्ताओं का समर्थन बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं, उनके नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने प्रदेश में जिन 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 8 पर जीत हासिल की. उनकी पार्टी ने चुनाव में 80 परसेंट के स्ट्राइक रेट से बड़ी उपलब्धि हासिल की है.


महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 में इसके उलट शरद पवार से अलग हो चुके उनके भतीजे और डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का प्रदर्शन एक तरह से खराब रहा. एनसीपी ने जिन चार सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से सिर्फ एक पर जीत हासिल की और 25 फीसदी का स्ट्राइक रेट दर्ज किया. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी केवल रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में विजयी हुई, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने अपने शिवसेना (यूबीटी) प्रतिद्वंद्वी अनंत गीते को हराया.


पश्चिमी महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी का कमाल


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीपी (SP) ने ज्यातार वो सीटें जीती हैं जो पश्चिमी महाराष्ट्र के तहत आती हैं. ये क्षेत्र शरद पवार का पारंपरिक गढ़ माना जाता है. एनसीपी (SP) ने जिन आठ सीटों पर जीत दर्ज की है, उनमें बारामती भी शामिल है. इस सीट पर शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच एक दिलचस्प लड़ाई देखी गई. 


दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस, जो 2019 के चुनावों में महाराष्ट्र में केवल एक लोकसभा सीट जीती थी, इस बार शानदार वापसी की है. पार्टी ने जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से 13 पर जीत हासिल की और करीब 75 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट दर्ज किया. 


बीजेपी और शिवसेना ने कितनी सीटें जीती?


उधर, महाराष्ट्र में 28 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने केवल 9 सीटें जीतीं और 31 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट दर्ज की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा और 7 पर जीत हासिल की, जिसका स्ट्राइक रेट 45 प्रतिशत रहा. दूसरी  उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी शिवसेना गुट ने 41 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट दर्ज किया. 21 सीटों पर उसने चुनाव लड़ा उनमें से केवल 9 पर जीत हासिल की.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के रोचक आंकड़े! कौन उम्मीदवार सबसे ज्यादा वोटों से जीते? एक ने महज 48 वोटों से मारी बाजी