(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raj Thackeray Delhi Visit: 'राज ठाकरे के दिल्ली जाने से आश्चर्य नहीं, क्योंकि...', शरद पवार गुट का बड़ा दावा
Sharad Pawar on Raj Thackeray: शरद गुट के एनसीपी प्रवक्ता ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने मनसे अध्यक्ष को लेकर कहा कि वह खुद को और पार्टी को सुरक्षित करना चाहते हैं.
Raj Thackeray meets Amit Shah: राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सत्तारूढ़ एनडीए के नेतृत्व वाले बीजेपी गठबंधन में शामिल होने की अटकलें हैं. राज ठाकरे अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली में हैं. इसपर अब शरद गुट की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.
शरद पवार गुट के एससीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, ''राज ठाकरे का दिल्ली जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वह लंबे समय से बीजेपी से अपनी नजदीकी का अहसास करा रहे थे."
#WATCH | Nationalist Congress Party (SCP) National Spokesperson Clyde Crasto says, "Raj Thackeray going to Delhi is not surprising because for a long time he was giving feelers about his closeness to the BJP. So I think going there he's only trying to save his party, probably… pic.twitter.com/G6LmhFhxxa
— ANI (@ANI) March 19, 2024
शरद गुट के प्रवक्ता ने आगे कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि वहां जाकर वह सिर्फ अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, शायद खुद को भी बचा रहे हैं क्योंकि पहले भी उन पर जांच हो चुकी है. कुछ एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं. तो शायद वो सवाल फिर से उठ खड़े हुए हैं. देखा जाए तो उनकी पार्टी मुंबई राज्य में सिमट गई है. इसलिए मुझे लगता है कि वह अपनी पार्टी में जो कुछ बचा है उसे बचाने की कोशिश कर रहे होंगे और खुद को भी सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे होंगे."
यहां बता दें, मनसे अध्यक्ष इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं. वो आज देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. उनकी मुलाकात के बाद अगर सबकुछ सही रहा तो वो आज NDA से गठबंधन का एलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रकाश आंबेडकर को MVA का अल्टीमेटम, 'आज शाम तक सीटों पर अपना फैसला बता दें या फिर...'