Raj Thackeray meets Amit Shah: राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सत्तारूढ़ एनडीए के नेतृत्व वाले बीजेपी गठबंधन में शामिल होने की अटकलें हैं. राज ठाकरे अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली में हैं. इसपर अब शरद गुट की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.
शरद पवार गुट के एससीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, ''राज ठाकरे का दिल्ली जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वह लंबे समय से बीजेपी से अपनी नजदीकी का अहसास करा रहे थे."
शरद गुट के प्रवक्ता ने आगे कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि वहां जाकर वह सिर्फ अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, शायद खुद को भी बचा रहे हैं क्योंकि पहले भी उन पर जांच हो चुकी है. कुछ एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं. तो शायद वो सवाल फिर से उठ खड़े हुए हैं. देखा जाए तो उनकी पार्टी मुंबई राज्य में सिमट गई है. इसलिए मुझे लगता है कि वह अपनी पार्टी में जो कुछ बचा है उसे बचाने की कोशिश कर रहे होंगे और खुद को भी सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे होंगे."
यहां बता दें, मनसे अध्यक्ष इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं. वो आज देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. उनकी मुलाकात के बाद अगर सबकुछ सही रहा तो वो आज NDA से गठबंधन का एलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रकाश आंबेडकर को MVA का अल्टीमेटम, 'आज शाम तक सीटों पर अपना फैसला बता दें या फिर...'