Sharad Pawar New Party Name: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग (EC) ने उनके भतीजे अजित पवार के गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) करार दिया. आयोग ने पार्टी चिह्न घड़ी भी अजित पवार गुट को सौंप दी.


साथ ही चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट से कहा है कि आज शाम तक तीन नाम और चिह्न सुझाएं, जो उन्हें आवंटित की जा सकती है.


ये हो सकता है चुनाव चिह्न और नाम


सूत्रों ने बताया कि शरद पवार का गुट 'शरद पवार कांग्रेस', 'मैं राष्ट्रवादी (मी राष्ट्रवादी, मराठी में)' और 'शरद पवार स्वाभिमानी पक्ष' नाम का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेज सकते हैं. वहीं चुनाव चिह्न के तौर पर चश्मा, उगता सूरज और सूर्यफूल का ना भेज सकते हैं.


सुप्रीम कोर्ट जाएगा शरद पवार का गुट


चुनाव आयोग के फैसले को लेकर शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम इसके खिलाफ सुप्रीम कार्ट जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग को अपना प्रस्ताव भी जरूर भेजेंगे.


एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि ECI की तरफ से लिया गया निर्णय पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विधायक दल को राजनीतिक दल की संख्या के मुकाबले संख्या में नहीं गिना जा सकता.


अजित पवार पहुंचे SC


वहीं अजित पवार का कहना है कि लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है. इस बीच अजित पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कैविएट दाखिल की है. अजित पवार गुट ने कहा है कि अगर शरद पवार गुट कोई याचिका दाखिल करता है तो उनका पक्ष भी सुना जाए कोर्ट एकतरफा रोक का आदेश न दे.


'हमारी पार्टी, हमारा चुनाव चिह्न...', चुनाव आयोग में हार के बाद बोले शरद पवार गुट के जयंत पाटिल