Ajit Pawar News: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से सत्तारूढ़ बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में खलबली मची हुई है. लगातार बैठकें हो रही है. इस बीच कई खबरों में दावा किया गया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार गुट के कई विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं.


इसी को लेकर जब शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल से एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अजित पवार गुट के कई विधायकों के फोन आ रहे है. किसे लेना है नहीं लेना है ये रणनीति आधार पर तय होगा. उन्होंने कहा, ''बस इतना कहूंगा कि मेरे फोन का इस्तेमाल बढ़ गया है .''


अजित पवार गुट ने क्या कहा?


वहीं एनसीपी (अजित पवार) गुट ने दावों को खारिज किया. वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद एनसीपी (अजीत पवार) के महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, ''जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है कि विधायक संपर्क में हैं, राष्ट्रवादी पार्टी के विधायक एक टीम के साथ हैं. चुनाव के दौरान इस तरह से अफवाहें और झूठे वीडियो भी प्रसारित किए गए.'' महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद अजित पवार ने वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की. इसमें पांच विधायक नहीं पहुंचे. 


किसे कितनी सीटें?


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को झटका लगा है.48 सीटों में कांग्रेस को सबसे अधिक 13 सीटें मिली है. उद्धव गुट को 9 और शरद गुट को आठ सीटें मिली है.


वहीं महायुति में बीजेपी को 9, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को सात और अजित पवार की एनसीपी को एक सीट मिली है. सांगली से निर्दलीय जीते उम्मीदवार ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है.


एनसीपी और शिवसेना में हुई टूट के बाद ये पहला बड़ा चुनाव था, लेकिन महायुति का प्रदर्शन उसकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा.


नीतीश कुमार के लिए शरद पवार गुट ने की PM पद की वकालत? कहा, 'NDA में क्या मिलेगा...'