बेटी सुप्रिया सुले की सीट पर अजित पवार की पत्नी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर शरद पवार बोले- 'अगर कोई...'
Sunetra Pawar News: अजित पवार की पत्नी की तस्वीरों के साथ बारामती लोकसभा क्षेत्र में प्रचार गाड़ियां घूम रही है. माना जा रहा है कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार पत्नी को यहां से उम्मीदवार बना सकते हैं.
Sharad Pawar on Sunetra Pawar: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है. बस औपचारिक एलान होना बाकी है. सीट भी लगभग तय मानी जा रही है. सुनेत्रा पवार ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती से चुनाव लड़ सकती हैं. इस बीच शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र में सबके पास चुनाव लड़ने का अधिकार है.
शरद पवार ने कहा, ''अगर कोई अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है तो शिकायत करने की कोई वजह नहीं है. हमें अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए. लोगों को मालूम है कि हमने पिछले 55-60 सालों में क्या किया है.''
अजित पवार को कोई फायदा नहीं होगा- शरद पवार गुट
इस बीच शरद पवार गुट के नेता क्लाईड क्रास्टो ने कहा, "लोकसभा में हमारी सुप्रिया सुले ताई जितना अच्छा काम करती हैं और करेंगी आगे, वो कोई दूसरा नहीं कर सकता है. इसलिए इस तरह की भावनात्मक बातें करके अजित पवार लोगों को रिझाना चाहते हैं. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. आने दीजिए हम तैयार हैं, हम लड़ेंगे. सुप्रिया सुले अपना अच्छा काम कर रही हैं. बारामती की आवाज दिल्ली में है. बारामती के लोग जानते हैं कि कौन उनकी सेवा कर रहा है और वो उन्हें जरूर वोट देंगे."
अजित पवार ने दिए संकेत
शुक्रवार (16 फरवरी) को भी खुद डिप्टी सीएम और शरद पवार के खिलाफ बगावत करने वाले भतीजे अजित पवार ने बारामती सीट पर अपने गुट का उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया था. इस सीट से सुप्रिया सुले सांसद हैं.
अजित पवार ने कहा कि वो बारामती से ऐसा कैंडिडेट खड़ा करेंगे जिसने पहले कभी इलेक्शन नहीं लड़ा हो लेकिन उस उम्मीदवार के पास अनुभवी समर्थक होंगे.
उन्होंने अपनी पत्नी के नाम का एलान तो नहीं किया लेकिन लोगों से ये अपील जरूर की कि इस उम्मीदवार को यह मानकर वोट करें जैसे कि आप ही चुनाव में उतरे हों.
इस बीच बारामती क्षेत्र में सुनेत्रा पवार की तस्वीरों के साथ प्रचार गाड़ियां घूम रही हैं.
Baramati, Maharashtra | Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar chief Sharad Pawar says, "In a democracy, everyone has the right to stand in elections. If someone is exercising that right then there is no reason to complain about it. We should put our position before the… pic.twitter.com/Qf0wdVPVGY
— ANI (@ANI) February 17, 2024
बता दें कि अजित पवार ने पिछले साल जुलाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत कर दी थी और बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार में शामिल हो गए थे. उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया. पिछले दिनों ही चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी करार दिया था और चुनाव चिह्न घड़ी भी उन्हें सौंप दी.
Watch: दिल्ली में चलते-चलते पटरी से उतर गए मालगाड़ी के 8 डिब्बे, पूरा हादसा कैमरे में हो गया कैद