महाराष्ट्र में महायुति के मुकाबले MVA को कितनी सीटें मिलेंगी? शरद पवार ने किया बड़ा दावा
Sharad Pawar News: महाराष्ट्र की बारामती सीट हॉट सीट में शुमार है. इस सीट पर लड़ाई पवार बनाम पवार के बीच ही है. यहां से एनसीपी से सुनेत्रा पवार और एनसीपी-एससीपी से सुप्रिया सुले उम्मीदवार हैं.
Sharad Pawar On MVA: महाराष्ट्र में एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद पहली बार होगा जब पवार परिवार में ही चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी. एनसीपी से अलग होकर अजित पवार ने महायुति में एंट्री ले ली, इसके बाद शरद पवार के हाथ से उनकी बनाई हुई एनसीपी पार्टी और चुनावी सिंबल भी चला गया.
अब 2024 का मुकाबला पवार बनाम पवार के बीच है. अब नए चुनाव चिन्ह और नई पार्टी के साथ शरद पवार चुनावी मैदान में हैं और अपने भतीजे अजित पवार को टक्कर देने के लिए भी तैयार हैं.
शरद पवार का बीजेपी पर निशाना
आज तक से बातचीत में शरद पवार ने अपने भतीजे पर निशाना साधा है. पार्टी में टूट पर एनसीपी के संस्थापक ने बड़ा बयान दिया है. शरद पवार ने कहा, "ईडी के एक्शन की डर से पार्टी के लोग उनका साथ छोड़कर चले गए. बीजेपी महाराष्ट्र में जीत नहीं सकती इसलिए ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) का इस्तेमाल हो रहा है. पवार ने ये भी कहा कि दो पार्टी तोड़कर सत्ता में आना लोगों को पसंद नहीं है."
बीजेपी के दावे पर क्या बोले शरद पवार?
अबकी बार 400 पार और मोदी फैक्टर पर शरद पवार ने कहा, ''हमें लगता है कि चाहे महाराष्ट्र हो या... पूरे विपक्ष को पांच या छह जगह से 50 फीसदी सीट मिलेगी तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. नेशनल लेवल पर भी आज जो मोदी का करिश्मा रहा है वो अब लग नहीं रहा है.''
उन्होंने आगे कहा, ''पॉलिटिकल पावर, पैसा और सरकार का इस्तेमाल करके लोगों को इकट्ठा कर सकते हैं. शो दिखा सकते हैं, लेकिन जो बड़े-बड़े वादे इन्होंने किए थे उसे पूरा नहीं किया. ऐसी भावना लोगों के मन में आई है. इसका असर हमें चुनाव में देखने को मिलेगा."
ये भी पढ़ें: Nashik Lok Sabha Seat: महायुति में तकरार? BJP के दबाव से NCP में बढ़ी नाराजगी, इस सीट को लेकर घमासान