हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया, '149 दिन के संघर्ष को आज...'
Hemant Soren Bail: हेमंत सोरेन को आज भूमि घोटाला मामले में जमानत मिल गई. झारखंड के पूर्व सीएम की जमानत पर शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया भी अब सामने आ गई है.
Hemant Soren News: झारखंड हाई कोर्ट ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को जमानत दे दी. इस फैसले पर एनसीपी (SP) अध्यक्ष शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
शरद पवार ने 'X' पर कहा, "उन्हें राजनीति से प्रेरित मामले में जेल में डाल दिया गया. 149 दिन के संघर्ष को आज न्याय मिला. सोरेन को कोर्ट से मिली जमानत से यह अहसास और मजबूत हुआ है कि सत्य की जीत अब ज्यादा दूर नहीं है. हम एनडीए सरकार से मांग करते रहेंगे कि वह बदले की भावना से कोई कदम उठाए बिना यह सुनिश्चित करने का काम करे कि लोकतंत्र संविधान के अनुरूप फले-फूले. सत्यमेव जयते!"
जमानत मिलने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं. हाईकोर्ट का ऑर्डर फैक्स के जरिए रांची सिविल कोर्ट पहुंच गया है.इसके बाद बेल बांड भरने और यहां से रिलीज ऑर्डर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
JMM ने भी दी प्रतिक्रिया
सोरेन के वरिष्ठ वकील अरुणाभ चौधरी ने कहा, ‘‘सोरेन को जमानत दे दी गई है. अदालत ने कहा है कि प्रथम दृष्टया, वह दोषी नहीं हैं और जमानत पर रिहा किए जाने दौरान याचिकाकर्ता द्वारा कोई अपराध किए जाने की कोई आशंका नहीं है.’’
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. सोरेन (48) वर्तमान में बिरसा मुंडा जेल में हैं. सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के वकील एस वी राजू ने दलील दी कि अगर सोरेन को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह इसी तरह का अपराध फिर करेंगे.
ये भी पढ़ें: पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में देवेंद्र फडणवीस को किसने किया कॉल? शरद गुट के सवाल का डिप्टी CM ने दिया ये जवाब