इंडिया गठबंधन में PM पद का चेहरा कौन? शरद पवार बोले- 'हमने अभी तक...'
Sharad Pawar News: नागपुर में शरद पवार ने कहा , "मैं साफ देख रहा हूं कि लोगों का मन बदल गया है और ये प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ है." उन्होंने संजय सिंह के जमानत पर भी बयान दिया.
शरद पवार से जब पूछा गया कि इंडियागठबंधन से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस पर उन्होंन दो टूक में जवाब दिया. शरद पवार ने कहा कि उन्होंने अभी तक इसके बारे में सोचा नहीं है. इसके साथ ही पवार ने दावा किया कि वो देख रहे हैं कि लोगों का मन बदल गया है और ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है. नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही.
सीट बंटवारे पर क्या बोले?
मीडिया से बाचतीच के दौरान शरद पवार ने कहा कि मौजूदा सरकार में संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन सीट बंटवारा आखिरकार कैसा होगा, उन्होंने कहा, "मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं."
संजय सिंह की जमानत पर दिया बयान
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर शरद पवार ने कहा, "संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था और उनके साथ अन्याय हुआ था, उन्हें रिहा कर दिया गया है, यह अच्छी बात है. अब सच्चाई देश के सामने आएगी."
प्रकाश आंबेडकर पर भी दिया जवाब
प्रकाश आंबेडकर की तरफ से उम्मीदवारों के ऐलान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, "हम महाविकास अघाड़ी में उन्हें चाहते हैं." क्या एनसीपी में टूट का असर होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "बीजेपी को हराने में सक्षम उम्मीदवार को जनता वोट करेगी."
बारामती सीट पर क्या बोले शरद पवार?
जब शरद पवार ने सवाल पूछा गया कि क्या बारामती सीट से उनकी बेटी सुप्रिया सुले जीतेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि अभी वोटिंग होनी बाकी है. बता दें कि इस सीट से शरद पवार के भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के चुनाव लड़ने की चर्चा है.
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी द्वारा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़ा करने के पीछे नितिन गडकरी के साथ उनके दोस्ताना संबंध थे, इस पर उन्होंने कहा, ''ऐसी कोई बात नहीं है.''
महायुति में महापेच! सीट शेयरिंग पर BJP के संदेश से शिंदे गुट में खलबली