Maharashtra: जयंत पाटिल से ED की पूछताछ पर शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मेरे पास 10 नेताओं की लिस्ट...'
Maharashtra News: शरद पवार ने कहा, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा सरकार को एनसीपी के 9-10 नेताओं से कुछ उम्मीदें हैं. हम उन उम्मीदों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं हैं.
Sharad Pawar on Jayant Patil: मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल से की गई पूछताछ के बीच पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को संकेत दिया कि कुछ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई सत्तारूढ़ व्यवस्था की "उम्मीदों" को पूरा करने से इनकार करने का नतीजा हो सकती है. पवार ने कहा कि उन्हें परेशानी होगी लेकिन उन्होंने जो रास्ता चुना है उससे कभी नहीं भटकेंगे. वह एनसीपी के कुछ नेताओं के खिलाफ ईडी और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई पर पुणे में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
क्या बोले शरद पवार?
उन्होंने कहा, "इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा सरकार को एनसीपी के 9-10 नेताओं से कुछ उम्मीदें हैं. हम उन उम्मीदों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं हैं और अपने रुख के लिए कीमत चुकाने को तैयार हैं. हम अपने रास्ते को कभी नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ये बातें कही.
उन्होंने कहा, "चूंकि कुछ लोग इसे (NCP का रुख) नहीं पचा सके, इसलिए हमें भुगतना पड़ रहा है. लेकिन हम इससे चिंतित नहीं हैं." गौरतलब है कि ईडी द्वारा समन किए जाने पर महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा था कि चूंकि वह विपक्ष का हिस्सा हैं, इसलिए इस तरह की पीड़ा का सामना करना पड़ता है. ईडी द्वारा पाटिल से पूछताछ के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, "मेरे पास कुछ प्रमुख 10 नेताओं की सूची है, जिन्होंने जांच का सामना किया है. उनमें से कुछ को इन एजेंसियों द्वारा कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा है."
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल जमानत पर बाहर है. एनसीपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता नवाब मलिक, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, को 23 फरवरी, 2022 को ईडी द्वारा भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी जांच में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: Jayant Patil: 9 घंटे चली जयंत पाटिल से ED की पूछताछ, NCP प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया'