(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या सुप्रिया सुले बनेंगी महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री? जानिए शरद पवार ने क्या दिया जवाब
Sharad Pawar on CM Face: महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. अब राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर शरद पवार से एक सवाल पूछा गया. जानिए उन्होंने इसका क्या जवाब दिया है.
Maharashtra CM Candidates: महाराष्ट्र की राजनीति में अक्सर यह चर्चा होती है कि अगली महिला मुख्यमंत्री कौन होगी? इस संदर्भ में सांसद सुप्रिया सुले का नाम सबसे पहले लिया जाता है. हाल ही में शरद पवार ने एबीपी माजा को दिए एक इंटरव्यू में इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष ने क्या दिया जवाब?
ABP माझा के अनुसार, जब शरद पवार से ये सवाल किया गया कि एक पिता और एक पार्टी के अध्यक्ष के रूप में वे क्या सोचते हैं, खासकर तब जब आगामी चुनाव में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने की संभावना है और सुप्रिया सुले मुख्यमंत्री बन सकती हैं. इस पर शरद पवार ने जवाब दिया, "राज्य सरकार हमारे लोगों के हाथ में होनी चाहिए और हम इसे हासिल करेंगे. कोई भी व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं होता, यह एक सामूहिक निर्णय होगा."
शरद पवार ने मराठा और ओबीसी विवाद पर भी अपने विचार साझा किए, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जालना, बीड जैसे जिलों में अशांति है. संसद के मानसून सत्र के बाद वे वहां जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे. उन्होंने इस स्थिति को गंभीर बताया और कहा कि इसे बदलने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है.
शरद पवार और सुप्रिया सुले राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण हस्तियां हैं. भले ही वे संसद में सांसद हैं, फिर भी उनका राज्य की राजनीति पर गहरा प्रभाव है. सुप्रिया सुले ने अपने पिता की दिनचर्या के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनके पिता सुबह छह बजे उठते हैं, जबकि वो खुद सात बजे उठती हैं. उनके जागने तक शरद पवार अखबार पढ़ चुके होते हैं. पहली बातचीत में वे सुप्रिया सुले को पहला पढ़ा हुआ पेपर देते हैं. वे कुछ विशेष पत्रकारों की खबरों को रोजाना फॉलो करते हैं और उन पर चर्चा करते हैं.