Sharad Pawar on MPSC Exam 2024: पुणे में MPSC की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने आज पुणे में एनसीपी (SP) सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की है. इस दौरान शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार भी मौजूद रहे. मुलाकात के दौरान शरद पवार ने विद्यार्थियों से कहा कि, "आप अपना एक प्रतिनिधिमंडल तैयार करें...मुख्यमंत्री से हम मिलने का समय मांगेंगे...और मैं खुद आपके साथ मुख्यमंत्री से मिलूंगा."
जल्द होगी एमपीएससी परीक्षा की नई तारीख की घोषणा
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने गुरूवार को कहा कि इसने 25 अगस्त को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (Maharashtra Gazetted Civil Services Combined Preliminary Exam) को स्थगित कर दिया है. आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की. एमपीएससी ने कहा कि आगामी दिनों में नयी तारीख की घोषणा की जाएगी.
आयोग द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा की तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थी मंगलवार रात से ही पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं क्योंकि उसी दिन लिपिक पदों के लिए भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन (आईबीपीएस) परीक्षा भी है.
एमपीएससी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज एक बैठक में, महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया. परीक्षा की नयी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.’’ हालांकि, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी इस घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे कृषि विभाग से 258 पदों को एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के दायरे में शामिल करने की अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे.
एक अभ्यर्थी ने कहा, "जब तक कृषि विभाग के 258 पदों को (एमपीएससी परीक्षा में) शामिल करने जैसी हमारी अन्य मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा."