Sharad Pawar on MVA: कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के ठाकरे समूह ने ऐलान किया है कि वे आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. लेकिन महाविकास अघाड़ी के नेताओं के सामने सीट बंटवारे की बड़ी चुनौती अभी भी है. एक तरफ जहां सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत और अजित पवार के बयान सामने आ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेता नाना पटोले भी उनके बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि योग्यता के आधार पर उन सीटों पर फैसला लिया जाएगा. इस पर विधायक रोहित पवार ने भी बड़ा बयान दिया है.


सीट बंटवारे पर क्या बोले शरद पवार?
महा विकास अघाड़ी (MVA) में इस वक्त लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी चल रही है. MVA गठबंधन में सीट बंटवारे पर शरद पवार का भी बयान सामने आया है. लोकसभा और विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर तीनों पार्टियों की ओर से दावे-प्रतिदावे किए जा रहे हैं. इस पर शरद पवार ने भी टिप्पणी की है. शरद पवार ने कहा, “महाविकास अघाड़ी में सीट आवंटन के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है.


आगामी चुनाव साथ मिलकर लड़ने का निर्णय लिया गया है. तीनों दलों के दो-दो सदस्य सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. शरद पवार ने समझाते हुए कहा, "उद्धव ठाकरे, मैं और मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर चर्चा करेंगे कि क्या इसमें कोई कठिनाई है.


MVA में नंबर 1 पार्टी कौन?
आगे शरद पवार से MVA गठबंधन को लेकर एक रोचक सवाल पूछा गया. शरद पवार से ये पूछा गया कि, MVA गठबंधन में नंबर वन पार्टी कौन है. पवार ने कहा, महाविकास अगाड़ी में कोई मतभेद नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि गठबंधन में नंबर वन पार्टी कौन है और नंबर टू पार्टी कौन है. इसलिए सभी दल महत्वपूर्ण हैं."


ये भी पढ़ें: Maharashtra: '...जिम्मेदारी नहीं लेना गलत', 2000 के नोट वापस लेने पर शरद पवार ने की मोदी सरकार की आलोचना