Maharashtra News: एनसीपी-एसपी शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार को कहा कि महाविकास अघाड़ी में 200 सीटों को लेकर सहमति बन गई है. सतारा जिले के कराड में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने साथ ही कहा कि वो सीट-साझेदारी की चर्चा में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हैं. जयंत पाटील हमारी पार्टी की तरफ से चर्चा कर रहे हैं.


महाराष्ट्र में 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव है और 23 नवंबर को मतगणना होनी है. शरद पवार ने कहा कि जो जानकारी जयंत पाटील ने दी है, उसके मुताबिक 288 में से 200 सीटों पर सहमति बन गई है. जब उनसे पूछा गया कि एनसीपी-एसपी ने सतारा जिले में कौन-कौन सी सीटें मांगी हैं? इस पर शरद पवार ने कहा कि सीट साझेदारी पर फैसला जयंत पाटील करेंगे. 


हरियाणा के नतीजे का नहीं होगा असर- शरद पवार
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को हार मिली है ऐसे में महाराष्ट्र को लेकर इंडिया गठबंधन की क्या रणनीति रहेगी? इस सवाल पर शरद पवार ने कहा कि बीजेपी उस वक्त सत्ता में थी और वह सत्ता को बरकरार रख पाई. हम हरियाणा के नतीजों का अध्ययन कर रहे हैं लेकिन हम साथ ही जम्मू-कश्मीर के नतीजे भी देख रहे हैं. मुझे नहीं  लगता कि हरियाणा के नतीजों का असर महाराष्ट्र चुनाव पर होगा. 


पार्टी सिंबल पर यह बोले शरद पवार
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने एनसीपी-एसपी के उस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है जिसमें ट्रम्पेट के सिम्बॉल को फ्रीज करने की मांग की गई है. इस पर शरद पवार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सूचित किया है कि हमारी पार्टी का सिंबल क्लीयर नहीं है, अब उन्होंने इसे बड़ा किया है और यह स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि सिंबल हमें प्रभावित नहीं करेगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ निर्दलियों को ट्रम्पेट का सिंबल दिया गया था.


क्या जयंत पाटील होंगे सीएम चेहरा?
वहीं, एमवीए के सीएम चेहरे को लेकर शरद पवार ने कहा कि तीनों पार्टियों के बीच मुद्दे का समाधान कर लिया गया है. बता दें कि बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने जयंत पाटील को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने का इशारा किया था. जब इस पर पूछा गया तो शरद पवार ने कहा कि पाटील के पास बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है.


ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट का महाराष्ट्र पर पड़ेगा असर? शरद पवार ने किया बड़ा दावा