Sharad Pawar on Maharashtra Assembly Elections Seat Sharing:  महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद अब राजनीतिक पार्टियों मे विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच एनसीपी (SP) सुप्रीमो शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी (SP) लोकसभा चुनाव के दौरान महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों की तुलना में कम सीटों पर चुनाव लड़ने में सहमत हो गई थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग है.  


शरद का संकेत विधानसभा चुनाव में अलग होगी तस्वीर
बता दें कि शरद पवार ने पुणे शहर में शुक्रवार को दो बैठकें कीं. एक बैठक उन्होंने पुणे शहर के पार्टी  पदाधिकारियों के साथ की. तो वहीं दूसरी बैठक उन्होंने पार्टी विधायकों और नवनिर्वाचित सांसदों के साथ की. पहली बैठक में भाग लेने वाले शहर एनसीपी (SP) प्रमुख प्रशांत जगताप ने कहा कि सभा के दौरान शरद पवार ने कहा कि संसदीय चुनावों में पार्टी ने कम सीटों पर चुनाव लड़ा, क्योंकि वे चाहते थे लोकसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन बरकरार रहे.


जगताप ने कहा कि शरद पवार ने संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव में तस्वीर अलग होगी. एनसीपी (SP) प्रमुख ने भी स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा, पुणे, बारामती, मावल और शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंदर कई विधानसभा क्षेत्र हैं.


विधायकों-सांसदों से विधानसभा चुनाव की तैयारी का आह्वान
दूसरी बैठक में भाग लेने वाले एक पार्टी नेता ने कहा कि शरद पवार ने सांसदों और विधायकों को विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. इस बीच, राज्य एनसीपी (SP) प्रमुख जयंत पाटिल ने मीडिया  से कहा कि पार्टी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि एमवीए सीट-बंटवारे की बातचीत के दौरान वह कितनी सीटें मांगेगी. बारामती विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के रूप में वर्तमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके प्रतिद्वंद्वी एनसीपी प्रमुख हैं. इसपर शरद पवार ही निर्णय लेंगे.   


‘एमवीए में कोई बड़ा भाई-छोटा भाई नहीं’
एनसीपी (SP) के एक अन्य वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख ने एक सवाल पर कहा कि एमवीए में कोई बड़ा भाई और छोटा भाई नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी बराबर हैं. देशमुख ने दावा किया कि लोकसभा नतीजों के बाद अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ मौजूद विधायकों में काफी घबराहट थी और उनमें से कुछ पाटिल और अन्य एनसीपी (SP) नेताओं को फोन कर रहे थे. देखते है कि उनके साथ क्या किया जाना है. 


बता दें कि एनसीपी (SP) आठ लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने जिन चार सीटों पर चुनाव लड़ा उनमें से केवल एक पर जीत हासिल की.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे के फुटबॉल ग्राउंड में गिरा लोहे का शेड, मैदान में खेल रहे कई बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर