Opposition Parties Meeting in Patna: पटना में हाल ही में खत्म हुई विपक्षी एकजुटता की बैठक में क्या-क्या बात हुई इसका खुलासा अब होने लगा है. इस बैठक में प्रधानमंत्री पद के उमीदवार को लेकर बात हुई है या नहीं इस मुद्दे को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है. इस बीच एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने इसका खुलासा कर दिया है. पुणे में उन्होंने सोमवार को कहा की अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पटना में पिछले सप्ताह में हुई विपक्षी दलों की बैठक में प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई बात नहीं हुई है.


शरद पवार ने बताया किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की मेजबानी में पटना में आयोजित दलों की बैठक में एक दर्जन से अधिक दलों के 32 के नेताओं ने भाग लिया और 2024 के लोकसभा चनाव में मिलकर बीजेपी से मुकाबला करने का संकल्प लिया. जब शरद पवार से पूछ गया कि इस तरीके से आलोचनात्मक टिपण्णी की जा रही है की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए 19 दावेदार एक साथ बैठे हुए थे तो एनसीपी प्रमुख ने इसे बेकार और बचकाना बयान कहकर खारिज कर दिया. 


शरद पवार ने किया खुलासा 
शरद पवार ने कहा, बैठक में प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर चर्चा हुई थी कुछ स्थानों पर सांप्रदायिक ताकतों को जानबूझकर उकसाने की कोशिशों पर बातचीत हुई. इस बात पर भी चर्चा हुई की सत्ता में बैठे बीजेपी द्वारा किस तरह समुदाय में दरार पैदा की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा, धर्म और जाति के आधार पर समुदायों के बीच में दरार पैदा करना सही नहीं है. पवार ने कहा, तथाकथित नेताओं के बयान पढ़ रहे है जिन्होंने पटना में विपक्षी दल की बैठक पर टिपण्णी की है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Survey: मुख्यमंत्री के तौर पर कैसा है एकनाथ शिंदे का कामकाज? सर्वे में लोगों दिए चौंकाने वाले जवाब