Maharashtra Politics: शरद पवार का आरोप, 'बीजेपी ने कराया शिवसेना और NCP में विभाजन', मोदी सरकार से पूछा ये तीखा सवाल
Sharad Pawar on PM Modi: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि, मोदी सरकार केवल प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों में फूट डालने में लगी रही है.
Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार केवल प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों में फूट डालने में लगी रही है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने जलगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र के साथ-साथ केंद्र में भी सत्ता में है, लेकिन उसे राज्य में किसानों की परेशानियों की कोई परवाह नहीं है, जो कम बारिश के कारण सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं.
शरद पवार ने साधा निशाना
शरद पवार ने उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में अपनी रैली से पहले नासिक, बीड और कोल्हापुर जिलों में रैलियां कीं, जो क्रमशः एनसीपी के बागी मंत्रियों छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और हसन मुश्रीफ के गृह क्षेत्र हैं. उन्होंने कहा, ‘‘देश में मोदी सरकार है. पिछले नौ वर्षों में उन्होंने क्या किया है? वे केवल विभाजन की राजनीति में लगे हुए हैं. बीजेपी ने शिवसेना, एनसीपी में विभाजन कराया. लोगों ने उन्हें जो शक्ति दी थी उसका उपयोग अच्छे उद्देश्य के लिए करने के बजाय, उन्होंने इसका उपयोग ईडी और सीबीआई के माध्यम से विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने में किया.’’
पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
पवार ने कहा, ''साथ ही, जनता द्वारा उन्हें दी गई शक्ति का इस्तेमाल जनता के लिए करने के बजाय, उन्होंने सीबीआई, ईडी के माध्यम से लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का काम किया.'' अनिल देशमुख ने भी इसका जिक्र किया. उन्होंने हमारे एक महत्वपूर्ण सहयोगी को बिना किसी संबंध के कुछ महीनों के लिए कैद करने का काम किया.' नवाब मलिक को भी कैद कर लिया गया. कईयों को जेल में डाल दिया गया. लोगों द्वारा दी गई शक्ति का उपयोग करने के बजाय ताकि लोग सम्मान के साथ जी सकें, बीजेपी ने शक्ति का दुरुपयोग किया"