Sharad Pawar Speech: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. शरद पवार आज बारामती दौरे पर हैं. एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने बारामती में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.


क्या बोले शरद पवार?
शरद पवार ने कहा, ''जब मैं केंद्रीय कृषि मंत्री था तो मैंने बिना किसी पक्षपात के तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद की थी, लेकिन आज वही व्यक्ति मेरे खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहा है. आज अगर कोई पीएम के खिलाफ टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. झारखंड के सीएम (हेमंत सोरेन) ने पीएम के खिलाफ बोला तो उन्हें जेल भेज दिया गया."






शरद पवार ने आगे कहा, "पीएम के खिलाफ बयान देने वाले अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेज दिया गया है. ये लोकतंत्र नहीं तानाशाही है. आज सत्ता मोदी के हाथों में केंद्रीकृत हो गई है, हमें इसे उनसे मुक्त कराने की जरूरत है.” यहां बता दें, शरद पवार ने बारामती सीट से अपनी बेटी सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से मौजूदा सांसद भी सुप्रिया सुले ही हैं.


महाराष्ट्र में किसके लिए अग्नि परीक्षा?
महाराष्ट्र में आगामी चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ एनसीपी (अजित पवार) के लिए भी एक अग्निपरीक्षा है, जो अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए हैं. शरद पवार और उद्धव ठाकरे को पहले ही बड़ा लग चुका है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी में और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में विभाजन हो चुका है.


शिवसेना और एनसीपी की मूल पहचान और चुनावी प्रतीक भी इन दोनों बड़े नेताओं ने खो दिया है. चुनाव आयोग और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने आधिकारिक तौर पर एनसीपी के भीतर अजित पवार और शिवसेना के भीतर शिंदे के नेतृत्व वाले गुटों को वैध इकाई के रूप में मान्यता दी है. ऐसे में ये चुनाव आसान नहीं रहने वाला है.


ये भी पढ़ें: सलमान खान से मिले बीजेपी नेता, जानिए लंच पर क्या हुई बात? इन बातों की अटकलें तेज