Sharad Pawar on Maharashtra CM: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में सीएम की रेस को लेकर लगाए जा रहे पोस्टर और सीएम बदलने के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. शरद पवार ने कहा. 'सीएम बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वह उनके अपने स्रोतों से ही होगा. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अजित पवार ने खुद कहा है कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है.


क्या बोले शरद पवार?
दो दिन पहले ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया था. इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खूब चर्चा हुई. इसके अलावा, चूंकि मुख्यमंत्री इस समय सतारा में हैं, ऐसी अफवाहें हैं कि वे अपनी नाराजगी के कारण सतारा चले गए हैं. इन तमाम सवालों पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पत्रकारों को जवाब दिया था. शरद पवार ने आज मुंबई में उदय सामंत से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए.


संजय राउत के बयान पर पवार का जवाब 
पत्रकारों ने संजय राउत के इस दावे को लेकर शरद पवार से सवाल किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को बदलने की चाल दिल्ली में चल रही है. शरद पवार ने कहा, "मुझे कुछ नहीं पता. मुख्यमंत्री बदलने का परिणाम हमें बताने का कोई कारण नहीं है. मैंने यह नहीं सुना कि ऐसी कोई बात है. हालांकि यह राउत का बयान है, वह एक पत्रकार हैं, आप पत्रकार बेहतर जानते हैं."


अजित पवार का बयान
कुछ दिन पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने सीएम बनने की इच्छा जताई थी, तभी से यह चर्चा शुरू हो गई कि वह मुख्यमंत्री पद के इच्छुक हैं. उनके समर्थकों ने उनके भावी मुख्यमंत्री के रूप में मुंबई में कई पोस्टर भी लगाए. इस बारे में जब पत्रकारों ने शरद पवार से सवाल किया तो उन्होंने सिर्फ एक वाक्य में जवाब दिया. अजित पवार ने ही भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर से स्पष्ट किया है कि ऐसा पागलपन मत करो. साथ ही, क्या अगले मुख्यमंत्री के एनसीपी से होने के बारे में कोई प्रस्ताव आया है? पत्रकारों ने भी ऐसा ही सवाल किया. इस पर शरद पवार ने कहा, ''इस संबंध में उद्धव ठाकरे से कोई चर्चा नहीं हुई है."


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग...', बारसू रिफाइनरी मुद्दे पर शरद पवार ने सरकार से पूछे कड़े सवाल