NCP - Sharad Chandra Pawar: निर्वाचन आयोग ने शरद पवार के नेतृत्व वाले समूह के लिए पार्टी का नाम ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार’ आवंटित किया है. आयोग का यह आदेश अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न देने के एक दिन बाद आया है. इसके बाद पार्टी ने भी बड़ा फैसला लिया है. पुणे में शरद पवार गुट के दफ्तर पर लगा घड़ी का निशान हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को पार्टी का चुनाव चिन्ह घड़ी और पार्टी का नाम NCP दिया है. इसके बाद शरद पवार गुट के दफ्तर पर लगा घड़ी का निशान हटा दिया गया है. इसके साथ ही पार्टी के नाम को काले कपड़े से ढक दिया गया है. वहीं, नाम को काले कपड़े से ढकने और घड़ी का निशान हटाने के बाद कार्यकर्ता भावुक नजर आये.


चुनाव आयोग ने मांगे थे नाम
आयोग ने शरद पवार समूह से तीन नाम सुझाने को कहा था, जिनमें से एक को महाराष्ट्र में आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर आवंटित किया जा सके. तदनुसार, शरद पवार समूह ने आयोग को तीन नाम - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदराव पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार का सुझाव दिया था. शरद पवार गुट ने अपने लिए चुनाव चिह्न ‘बरगद का पेड़’ भी मांगा था. आयोग ने शरद पवार को बताया कि उसने ‘‘महाराष्ट्र में छह सीट के लिए आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार के विकल्प के रूप में आपकी पहली पसंद, यानी ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार’ को आपके समूह/गुट के नाम के रूप में स्वीकार कर लिया है.’’


अजित पवार ने की थी बगावत
अजित पवार पिछले साल जुलाई में एनसीपी के अधिकतर विधायकों के साथ अलग हो गए थे और उन्होंने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बीजेपी-शिवसेना सरकार का समर्थन किया था.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में BJP, शिंदे और अजित पवार गुट के खिलाफ कोई खेल कर पाएगा MVA? सर्वे ने चौंकाया