Maharashtra News: महाराष्ट्र के बदलापुर में नर्सरी की दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर विपक्षी महाविकास अघाड़ी आज (24 अगस्त) प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पुणे में एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उनके साथ महागठबंधन के घटक दलों  शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी नजर आए.


शरद पवार इस दौरान चेहरे पर काले रंग का मास्क लगाए नजर आए और विरोधस्वरूप काले रंग का बैंड हाथ में बांध रखा था. इस दौरान कुछ लोग कलाई तो कुछ लोग बांह तो कुछ लोग सिर पर काले रंग का बैंड बांधे हुए नजर आए. बता दें कि पिछले सप्ताह बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में तीन-चार साल की दो बच्चियों के साथ स्कूल के एक स्टाफ ने गलत हरकत की थी.


ऐसे आरोप हैं कि जब माता-पिता शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने गए तो उन्हें 12 घंटे बिठाकर रखा. इस मामले में लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आनन-फानन में उस पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया गया और प्रिंसिपल समेत स्कूल के कई स्टाफ को निलंबित कर दिया गया. 






एसआईटी जांच के आदेश के बाद भी शांत नहीं लोगों का गुस्सा
इस घटना से पूरे महाराष्ट्र में रोष है और बदलापुर में विशेषकर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. गुस्साए लोगों ने ना केवल स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया बल्कि स्कूल के भीतर घुस गए और वहां तोड़-फोड़ किया. गुस्साए हुए शहरवासियों ने रेल रोको का आह्वान किया और रेलवे की पटरी पर हजारों की संख्या में लोग धरने पर  बैठ गए. उधर, इस मामले की जांच के आदेश एसआईटी से कराए जाने की आदेश महाराष्ट्र की सरकार ने दे दिया है.


बदलापुर की घटना ने लिया राजनीतिक रंग
हालांकि अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी ने आरोप लगाया कि स्कूल के पदाधिकारियों का बीजेपी से कनेक्शन है इसलिए उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है तो वहीं एनसीपी-एसपी की नेत्री सुप्रिया सुले ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा है. वहीं, आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में एमवीएम के नेता काले झंडे लहराकर और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद रहेगा या नहीं? जानिए बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्या कहा