Maharashtra: उद्धव ठाकरे विदेश में, इधर CM एकनाथ शिंदे से मिले NCP प्रमुख शरद पवार, इस कार्यक्रम का दिया न्यौता
Sharad Pawar meets Eknath Shinde: एनसीपी प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने उनके वर्षा बंगले पर पहुंचे. इन दो नेताओं की मुलाकात ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
Maharashtra Politics: एनसीपी प्रमुख शरद पवार सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने 'वर्षा' बंगले पर पहुंचे. उद्धव ठाकरे विदेश में हैं, इस बीच शरद पवार सीएम से मिलने पहुंचे है. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे ये मुलाकात चली. दअसल, मराठा मंदिर संस्था को 75 साल पूरे हो चुके हैं. इस समारोह के लिए आमंत्रण देने के लिए शरद पवार सीएम शिंदे से मिले हैं. 24 जून को ये प्रोग्राम मुंबई में होना है. शरद पवार मराठा मंदिर संस्था के अध्यक्ष हैं. 'वर्षा' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है.
मुलाकात के बाद क्या बोले शरद पवार?
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया, "मराठा मंदिर, मुंबई के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के अवसर पर, संगठन एक स्मारक समारोह आयोजित करेगा. आज महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री. वर्षा ने इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. साथ ही महाराष्ट्र में मराठी फिल्म, रंगमंच एवं कला क्षेत्र के कलाकारों एवं शिल्पकारों की समस्याओं को जानने हेतु बैठक आयोजित करने तथा फिल्म, रंगमंच, लोककला, चैनल एवं अन्य मनोरंजन माध्यमों के संगठनों को उक्त बैठक में आमंत्रित करने बाबत मुख्यमंत्री से चर्चा की."
Wrestlers Protest: पहलवानों को लेकर अब प्रकाश आंबेडकर ने पूछा- 'क्या देशभर में महिला अत्याचार...'
इस मुलाकात की तस्वीरे सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अपने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने लिखा, "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद शरद पवार आज वर्षा के सरकारी आवास पर उपस्थित थे और मुलाकात की."
महाराष्ट्र में हुए सियासी बदलाव के बाद शरद पवार ने पहली बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की है. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र की सरकार गिर गई थी. तत्कालीन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार का उद्धव ठाकरे नेतृत्व कर रहे थे. लेकिन बाद में फ्लोर टेस्ट से पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.