Sharad Pawar on Ajit Pawar: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी शरद पवार गुट और अजित पवार खेमे में हलचल तेज है. कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि अजित पवार गुट के कई नेता शरद पवार गुट के संपर्क में हैं. इसी से जुड़ा एक सवाल शरद पवार से पूछा गया.


जब शरद पवार से सवाल पूछा गया की अजित पवार की पार्टी से अब लोग घरवापसी करना चाह रहे है, तो क्या उनके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं? इसपर शरद पवार ने जवाब दिया कि "अजित पवार गुट से ऐसे लोग जिनसे हमारी मदद होगी और जिन्हें वापस लेकर हमारे पार्टी की इमेज खराब नही होगी. उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हुए हैं. जिन्होंने पार्टी का नुकसान चाहा उनको हम वापस नही लेंगे."


शरद पवार गुट का बड़ा दावा
आज से कुछ दिन पहले शरद पवार गुट ने बताया कि महाराष्ट्र में अजित पवार के एनसीपी गुट के करीब 10-15 विधायक शरद पवार खेमे के संपर्क में हैं. ये दावे तब किए जा रहे हैं जब कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है. किसी पार्टी का नाम लिए बिना एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा था कि कई नेता उनके संपर्क में हैं.


कुछ दिन पहले शरद पवार के पोते रोहित पवार के एक दावे ने भी महाराष्ट्र का सियासी पारा बढ़ा दिया था. रोहित पवार ने दावा किया था कि अजित पवार की पार्टी एनसीपी के 18-19 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वे विधानसभा के मानसून सत्र के बाद कोई भी फैसला ले सकते हैं.


महाराष्ट्र में कुछ दिनों से ये भी चर्चा है कि राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे असंतुष्ट नेताओं को मनाने के लिए जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव में महायुति को कम सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. इसके बाद सहयोगी गठबंधन ने एनसीपी ने मांग की थी कि जल्द से जल्द कैबिनेट का विस्तार किया जाए.


ये भी पढ़ें: Watch: विपक्ष के सांसदों ने हाथ में संविधान थामकर लोकसभा में ली शपथ, आप भी देखें नजारा