Maharashtra MLC Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में लगे झटके पर एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शेतकारी कामगार पार्टी (शेकाप) को लेकर जयंत पाटिल को लेकर हमारा कोई संयुक्त निर्णय नहीं था. लेकिन कांग्रेस की रणनीति गलत थी. पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने साथ ही कहा कि किसी ने किसी को धोखा नहीं दिया.
उन्होंने कहा, ''मेरे पास 12 वोट थे. हमने सोचा कि हमें उनकी मदद करनी चाहिए. क्योंकि लोकसभा चुनाव साथ लड़ते समय वामपंथियों ने हमसे शेकाप के साथ सीटें नहीं मांगी थीं. हम देने की स्थिति में भी नहीं थे. मैंने उन्हें यह बताया था कि हम इस बार साथ नहीं दे सकते. हम अगले चुनाव के लिए व्यवस्था करेंगे. इसलिए हमने पाटिल का सहयोग किया.''
रणनीति में मतभेद था- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि आने वाले चुनाव में एमवीए में अवसर आने पर वामपंथ पर विचार करना चाहिए. इस रणनीति में मतभेद था, लेकिन मेरी मौखिक राय अलग थी. बता दें कि एमवीए में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल है.
शरद पवार ने आगे कहा, ''कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले थे. मेरा गणित अलग था. कांग्रेस एक नंबर के सारे वोट ले लेती. शेतकारी कामगार पार्टी को दो नंबर के वोटों में से आधे वोट मिलते. मेरे गणित के मुताबिक होता तो शिवसेना (यूबीटी) और शेकाप दोनों के उम्मीदवार की जीत होती. किसी ने किसी को धोखा नहीं दिया. रणनीति बिल्कुल गलत थी.''
कहां है भगवान विट्ठल का मंदिर? देवशयनी एकादशी पर जुटती है लाखों की भीड़, जानें पूरी कहानी