Maharashtra Politics: अजित पवार गुट को असली NCP बताने पर शरद पवार बोले, 'चुनाव आयोग ने न सिर्फ पार्टी सिंबल छीना, बल्कि...'
Sharad Pawar News: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पिछले साल बगावत कर NDA में शामिल होने का फैसला किया था. इसके बाद एनसीपी दो फाड़ हो गई थी.
Sharad Pawar on NCP Symbol: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद चंद्र पवार के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार (Ajit Pawar) के गुट के पक्ष में फैसला देने पर प्रतिक्रिया दी है. शरद पवार ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला हैरान करने वाला है. दरअसल, चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न दोनों अजित पवार गुट को दे दिया है. इसी के साथ शरद पवार की पार्टी को नया नाम मिला.
शरद पवार ने कहा, 'चुनाव आयोग ने न केवल सिंबल छीना है बल्कि हमारी पार्टी किसी और को दे दी है. जिसने पार्टी की स्थापना की, चुनाव आयोग ने उसके हाथ से पार्टी किसी और को सौंप दी. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.'' शरद पवार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. शरद पवार ने कहा, ''मुझे भरोसा है कि लोग चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन नहीं करेंगे, जिसके खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.'
EC snatched party from hands of those who founded and built it and gave it to others; such a thing never happened before: Sharad Pawar
— Press Trust of India (@PTI_News) February 11, 2024
अजित पवार गुट ने भी किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताने के बाद शरद पवार के गुट ने तीन नाम आयोग को भेजे थे. इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार शामिल थे. इनमें से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार पर चुनाव आयोग ने मुहर लगाई. शरद पवार गुट की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है तो वहीं अजित पवार गुट ने भी सुप्रीम कोर्ट में बीते बुधवार को कैविएट दायर किया जिसमें कहा गया कि अगर शरद पवार गुट चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देता है उस स्थिति में उनका पक्ष भी सुना जाए. बता दें कि अजित पवार पिछले साल चाचा शरद पवार से विद्रोह कर अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: 'मुस्लिम समुदाय...', उद्धव ठाकरे का अहम बयान, हिंदुत्व का भी किया जिक्र