Sharad Pawar on NCP Symbol: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद चंद्र पवार के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार (Ajit Pawar) के गुट के पक्ष में फैसला देने पर प्रतिक्रिया दी है. शरद पवार ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला हैरान करने वाला है. दरअसल, चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न दोनों अजित पवार गुट को दे दिया है. इसी के साथ शरद पवार की पार्टी को नया नाम मिला.


शरद पवार ने कहा, 'चुनाव आयोग ने न केवल सिंबल छीना है बल्कि हमारी पार्टी किसी और को दे दी है. जिसने पार्टी की स्थापना की, चुनाव आयोग ने उसके हाथ से पार्टी किसी और को सौंप दी. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.'' शरद पवार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. शरद पवार ने कहा, ''मुझे भरोसा है कि लोग चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन नहीं करेंगे, जिसके खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.'






अजित पवार गुट ने भी किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताने के बाद शरद पवार के गुट ने तीन नाम आयोग को भेजे थे. इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार शामिल थे. इनमें से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार पर चुनाव आयोग ने मुहर लगाई. शरद पवार गुट की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है तो वहीं अजित पवार गुट ने भी सुप्रीम कोर्ट में बीते बुधवार को कैविएट दायर किया जिसमें कहा गया कि अगर  शरद पवार गुट चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देता है उस स्थिति में उनका पक्ष भी सुना जाए. बता दें कि अजित पवार पिछले साल चाचा शरद पवार से विद्रोह कर अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: 'मुस्लिम समुदाय...', उद्धव ठाकरे का अहम बयान, हिंदुत्व का भी किया जिक्र