'EVM के वोटों में अंतर लेकिन मेरे पास सबूत...', सहयोगियों के दावों के बीच बोले शरद पवार
Sharad Pawar on Maharashtra Election Result: शरद पवार ने दावा किया कि देश में संसदीय लोकतंत्र का पालन नहीं हो रहा है और संसद में विपक्ष की आवाज को नहीं सुना जा रहा है.

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि लोगों के मन में निराशा है. विपक्ष संसद में मुद्दा उठाता है लेकिन उनकी मांगें स्वीकार नहीं की जाती हैं. संसदीय लोकतंत्र का पालन नहीं हो रहा है. वहीं, वोटिंग और काउंटिग के बीच के अंतर के दावे पर शरद पवार ने कहा कि उनके पास इस संबंध में कोई सबूत नहीं है.
पुणे में मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा, ''यह पहली बार हुआ है कि देश में हुए चुनावों ने लोगों को बहुत अशांत कर दिया है. लोगों में निराशा है. हर दिन सुबह 11 बजे विपक्ष के नेता संसद में सवाल उठाते हैं. वे अपने मुद्दे रखते हैं लेकिन उनकी मांग संसद में स्वीकार नहीं की जा रही हैं और इससे साफ है कि संसदीय लोकतंत्र का पालन सही से नहीं किया जा रहा है.''
Pune, Maharashtra | NCP-SP Chief Sharad Pawar says, "This has happened for the first time, the elections held in the country have made people very restless, there is disappointment among the people...Every day at 11:00 am, the opposition leaders raise questions in the Parliament.… pic.twitter.com/37Otp5jutk
— ANI (@ANI) November 30, 2024
हम लोगों को करेंगे जागरूक- शरद पवार
शरद पवार ने कहा, ''अगर ऐसा होता रहा, तो यह सही नहीं है और इसके लिए हमें लोगों के बीच जाना होगा और उन्हें जागरूक करना होगा. ईवीएम के वोटों में कुछ अंतर हैं लेकिन इस वक्त मेरे पास इस संबंध में कोई सबूत नहीं है. कुछ लोगों ने दोबारा गिनती की मांग की है. इस संबंध में जो भी संभव हो सकता है किया जाएगा. कुछ लोगों ने दोबारा गिनती का आवेदन दिया है. देखते हैं क्या होता है लेकिन मुझे ज्यादा उम्मीद नहीं है.''
कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी ने किया है यह दावा
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे आने के बाद से विपक्ष ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगा रहा है. कांग्रेस ने तो यहां तक ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग कर दी है. वहीं शिवेसना-यूबीटी ने यह दावा किया है कि कई विधानसभा सीटों पर वोटिंग से ज्यादा काउंटिंग हुई है तो कुछ पर वोटिंग से कम काउंटिंग हुई है. कांग्रेस ने दावा किया कि मनमाने ढंग से मतदाताओं का नाम हटाया गया और हर सीट पर 10 हजार से अधिक मतदाता जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- सियासी हलचल के बीच अपने गांव चले गए एकनाथ शिंदे, आदित्य ठाकरे ने कसा तंज- 'क्या वहां से...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

